×

कोरोना का कहर जारी, जिलाधिकारी कार्यालय और आवास के कर्मचारी भी संक्रमित

जिले में जिलाधिकारी कार्यालय व उनके आवास से सम्बंधित पांच कर्मचारी, भारतीय स्टेट बैंक का एक कर्मी, स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मी व राज्य सड़क...

Newstrack
Published on: 10 July 2020 10:00 PM IST
कोरोना का कहर जारी, जिलाधिकारी कार्यालय और आवास के कर्मचारी भी संक्रमित
X

ब‌लिया: जिले में जिलाधिकारी कार्यालय व उनके आवास से सम्बंधित पांच कर्मचारी, भारतीय स्टेट बैंक का एक कर्मी, स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मी व राज्य सड़क परिवहन निगम के तीन कर्मी कोरोना मिले। शुक्रवार की आई रिपोर्ट में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: अखिलेश की मांग, सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए विकास दुबे प्रकरण की जांच

बीते 24 घंटे में इतने मामले आये सामने

जिलें में बीते 24 घंटे में कुल 36 नये मामले सामने आये हैं। वहीं 128 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। जिले में अब कुल एक्टिव केस 189 रह गए हैं। यहां संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। जिला पूर्ति कार्यालय, बाल विकास परियोजना, कोषागार, जिला अस्पताल, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय होते हुए कोरोना का संक्रमण जिलाधिकारी कार्यालय व आवास तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े ऐसे हुई लाखों की लूट, घटना की जांच में जुटी पुलिस

सील हुआ जिलाधिकारी कार्यालय

पिछले 24 घंटे में जिलाधिकारी कार्यालय पर कार्यरत नीरज कुमार (53), राज कुमार (50), मनोज श्रीवास्तव (55), राजेन्द्र प्रसाद (55) व अशोक तिवारी (42) के साथ ही जिलाधिकारी आवास पर कार्यरत दो कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में कार्यरत रिषि चन्द्र गुप्ता (53), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में कार्यरत संजय कुमार (45) तथा राज्य सड़क परिवहन निगम, बिल्थरा रोड में कार्यरत तीन कर्मचारीभी कोविड 19 से संक्रमित मिले हैं। जिलाधिकारी कार्यालय को सील कर दिया गया है तथा जिलाधिकारी आवास पर आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 10वीं मंजिल से कूदकर इस नामचीन अस्पताल के डॉक्टर ने कर लिया सुसाइड

जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने के बावजूद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर को अभी लगता है कि बलिया में अन्य जनपदों की तुलना में कोरोना नियंत्रण की स्थिति में है। आज वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में प्रभारी मंत्री से कोरोना से निपटने की तैयारी, अस्पताल में रोगियों की सुविधा से लेकर लॉकडाउन के घोषित होने के बावजूद सड़कों पर उमड़ते भीड़ व सुरक्षा चौकसी को लेकर बहुतेरे सवाल किये गए। पत्रकारों के इसको लेकर पूछे गये सवालों से प्रभारी मंत्री हैरान हो गए। उन्होंने सुरक्षा चौकसी को लेकर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें: J-K: राजौरी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, भारतीय सेना दिया मुंहतोड़ जवाब

उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बलिया शहर व इसके आसपास के इलाके में घोषित लॉकडाउन को 21 जुलाई तक बढ़ा दिया है। बलिया शहर व आसपास के क्षेत्रों में गत 3 जुलाई से लॉकडाउन घोषित किया गया है।

रिपोर्ट: अनूप कुमार हेमकर

ये भी पढ़ें: जल जीवन मिशन: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने मणिपुर के CM के साथ किया विचार-विमर्श

Newstrack

Newstrack

Next Story