×

UP के इन जिलों में आई कोरोना की बाढ़, तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

देश में सबसे ज्यादा जांच करने के बाद भी यूपी में कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के दर्जन भर बड़े जिलों में रोजाना बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।

Newstrack
Published on: 17 Sept 2020 10:11 PM IST
UP के इन जिलों में आई कोरोना की बाढ़, तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
X
UP के इन जिलों में आई कोरोना की बाढ़, तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: देश में सबसे ज्यादा जांच करने के बाद भी यूपी में कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत यूपी के दर्जन भर बड़े जिलों में रोजाना बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों में से करीब आधे मामलें इन जिलों से ही सामने आ रहे हैं।

24 घंटे में यूपी में 6 हजार 318 नए कोरोना संक्रमित

24 घंटे में यूपी में 6 हजार 318 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 81 मौते हुई हैं और अब तक 4771 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवा चुके हैं। जबकि इस दौरान 16 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 14 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान 01 लाख 51 हजार 693 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 80 लाख 89 हजार 881 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना का तांडव: यहां लगी धारा 144, 30 सितंबर तक लोगों के जमा होने पर रोक

लखनऊ में 908 नए मरीज

यूपी में बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 908 नए मरीज सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 413 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर तथा गोरखपुर में 6-6 मौते हुई हैं।

इसके अलावा वाराणसी और उन्नावं में 5-5, महाराजगंज तथा मथुरा में 4-4, मेरठ, झांसी, शाहजहांपुर, बुलंदशहर तथा फतेहपुर में 3-3, प्रयागराज, बरेली, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, रायबरेली तथा ललितपुर में 2-2 और अलीगढ़, सहारनपुर, देवरिया, बलिया, हरदोई, गाजीपुर, बस्ती, सुल्तानपुर, बहराइच, बिजनौर, संत कबीर नगर, अमरोहा, कन्नौज, फर्रूखाबाद, शामली, जालौन, औरैया तथा बागपत में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

4715 मरीज हुए ठीक

इस अवधि में यूपी में कुल 4715 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 68 हजार 235 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 36 हजार 522 होम आइसोलेशन में है। जबकि 3902 लोग निजी चिकित्सालयों और 230 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में इलाज करा रहे है। यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4771 पर पहुंच गई है, जबकि रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 78.29 गया है। इस दौरान लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, मुजफ्फरनगर, मेरठ में पाजिटिविटी दर अधिक पायी गयी, जबकि हमीरपुर, हाथरस, बागपत, महोबा तथा श्रावस्ती में पाजिटिविटी दर कम हुई है।

लखनऊ में सबसे अधिक मामले

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 42 हजार 854 कोरोना संक्रमितों में से 32 हजार 519 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 560 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 908 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 9775 है।

कानपुर में इतने मरीज हुए ठीक

कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 21 हजार 522 कोरोना संक्रमितों में से 16 हजार 303 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 556 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 413 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4693 हो गई हैं।

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 367, गोरखपुर में 219, गाजियाबाद में 300, वाराणसी में 214, गौतमबुद्ध नगर में 206, बरेली में 160, अलीगढ़ में 139, मेरठ में 254, सहारनपुर में 102, बाराबंकी में 130, आगरा में 175, मुजफ्फरनगर में 107, मथुरा में 126 तथा फर्रूखाबाद में 108 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में मुरादाबाद में 99, झांसी में 91, देवरिया में 71, अयोध्या में 73, शाहजहांपुर में 64, महाराजगंज में 57, आजमगढ़ में 51, हरदोई में 55, लखीमपुर खीरी में 63, इटावा में 79, सिद्धार्थनगर में 50, रायबरेली में 62, शामली में 64 तथा बलरामपुर में 57 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 6 कोरोना मरीज कौशाम्बी जिलें में मिले हैं।

ये भी पढ़ें: देखें वीडियो: India और China के बीच LAC पर जारी है तनाव, हुआ युद्ध तो कौन जीतेगा?



Newstrack

Newstrack

Next Story