×

14 लाख श्रमिकों के सर्वे में, मात्र 1400 में मिले कोरोना जैसे लक्षण

देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना संक्रमण का खतरा फिलहाल यूपी में कुछ कम है। राज्य सरकार लगातार इस पर काम कर रही है।

Roshni Khan
Published on: 10 Jun 2020 6:51 PM IST
14 लाख श्रमिकों के सर्वे में, मात्र 1400 में मिले कोरोना जैसे लक्षण
X

लखनऊ: देश के अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना संक्रमण का खतरा फिलहाल यूपी में कुछ कम है। राज्य सरकार लगातार इस पर काम कर रही है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से इसकी जांच कीजा रही है। प्रदेश में अब तक कुल 4,04,637 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल अब तक की एकदिन में सर्वाधिक 13,264 सैम्पल की जांच की गयी।

ये भी पढ़ें:11 जून से खुल जाएगा ये मंदिर, किस्मत वाले ही अब कर पाएंगे दर्शन

प्रदेश में अब तक कुल 4,04,637सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 4,318 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 6,971 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। पूल टेस्ट के अंतर्गत 1082 पूल 5-5 सैम्पल तथा 88 पूल10-10 सैम्पल की जांच की गयी। इनमें 5-5 के सैम्पल वाले पूल में 124 पूलतथा 10-10 के सैम्पल पूल ग्रुप में 11 पूल पॉजिटिव पाये गये है। प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 14,72,520 श्रमिकों से उनके घर पर जाकर संपर्क किया गया, जिनमें से 1400 से अधिक लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं।

ये भी पढ़ें:शुक्रिया अमिताभ बच्चन! आपने हमें पहुंचा दिया घर गोरखपुर

उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक सर्विलांस टीम द्वारा 87,04,395 घरों के 4,43,27,719 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से जो अलर्ट जनरेट आने पर कंट्रोल रूम द्वारा निरंतर फोन किया जा रहा है। उन्होंने हवाई जहाज एवं ट्रेन से आ रहे लोगों से अपील की है कि अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए होम क्वारंटाइन कीअवधि को अवश्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि होम क्वारेन्टाइन का उल्लंघन करना दण्डनीय अपराध भी है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story