×

जानिए दिल्ली से यूपी के नोएडा तक कैसे फैला कोरोना वायरस

नोएडा में कोरोना वायरस की दस्तक के बारे में सरकारी अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दिया है। बताया गया कि 28 फरवरी को जिस शख्स ने दिल्ली के एक होटल में दावत दी थी, उसे कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है।

SK Gautam
Published on: 3 March 2020 7:52 PM IST
जानिए दिल्ली से यूपी के नोएडा तक कैसे फैला कोरोना वायरस
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने अब भारत की राजधानी दिल्ली में और उसके आस पास के इलाके में भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ. अनुराग भार्गव और एसीएमओ डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि दिल्ली के कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति ने शुक्रवार को दिल्ली के हयात होटल में अपने बेटे की बर्थडे पार्टी की थी।

कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि

बता दें कि 28 फरवरी को यह पार्टी की गई थी और नोएडा के दो परिवार इस पार्टी में शामिल हुए थे। सीएमओ ने कहा कि इस पूरे घटना की सूचना उन्होंने यूपी सरकार को दे दी है। नोएडा में कोरोना वायरस की दस्तक के बारे में सरकारी अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दिया है। बताया गया कि 28 फरवरी को जिस शख्स ने दिल्ली के एक होटल में दावत दी थी, उसे कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है। इस पुष्टि के बाद होटल की तरफ से भी बयान जारी किया गया है।

ये भी देखें: 6 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा, कांप उठेगी रूह

जारी किये गए इस बयान में कहा गया है कि गेस्ट और सहयोगियों का ख्याल रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और उनकी सुरक्षा हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता है। कोरोना वायरस की सूचना मिलते ही सरकार की तरफ से आदेश जारी किए गए जिसके नबाद हमने एहतियात के कई कदम उठाए हैं। होटल के रेस्त्रां, पब्लिक एरिया, लॉकर्स और मीटिंग स्पेस में गहनता से साफ-सफाई का काम चलाया जा रहा है।

होटल के किसी कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं

हयात होटल द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि 28 फरवरी को रेस्त्रां में जो भी कर्मचारी थे, उन्हें 14 दिन के लिए खुद की निगरानी (सेल्फ क्वैरनटाइन) में रहने का सुझाव दिया गया है। सभी कर्मचारियों और होटल में आने-जाने वाले कॉन्ट्रैक्टर के तापमान भी लगातार मापे जा रहे हैं। फिलहाल होटल के किसी कर्मचारी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

आगे के हालात पर पैनी निगाह रखी जा रही है। स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उसका सख्ती से पालन किया जा रहा है, ताकि होटल के गेस्ट और कर्मचारी स्वस्थ माहौल में रह सकें। होटल प्रशासन की तरफ से सरकार का हरसंभव सहयोग किया जाएगा।

आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले

गौरतलब है पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। नोएडा के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं। ये वही लोग हैं, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे। यह शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है। फिलहाल, इन सभी 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके सैंपल को पुणे के मेडिकल लैब में भेज दिया है।

सरकार ने बताया कि आगरा में 13 लोगों ऐसे मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस (COVID-19) के लक्षण मिले हैं। इन 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही इनके सैंपल को पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाइरोलॉजी (एनआईवी) में भेज दिया गया है। साथ ही इन 13 लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है।

ये भी देखें: भारत का ये देसी सर्च इंजन: चीन को देगा टक्कर, Google की भी करेगा छुट्टी

सतर्क रहना ही इसका उपचार है- डॉ. नरेश त्रेहान

संक्रमण की खबर मिलने के बाद लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। एहतियात के तौर पर लोग क्या कर सकते हैं, इसके बारे में मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान ने बताया कि सतर्क रहना ही इसका उपचार है। उन्होंने कहा, तापमान अगर 35 डिग्री से ऊपर बढ़ता है, तो संक्रमण (कोरोना वायरस) की दर नीचे गिरेगी क्योंकि इसका वायरस गर्म तापमान में जिंदा नहीं रह सकता। साथ ही उन्होंने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story