×

कोरोना वायरस: राज्य सरकार हुई सख्त, कहा- भीड़ एकत्र न होने पाए

श और प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर जनता से अपील की हे कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए बेवजह से एकत्र न हो जिससे इस बीमारी को रोका जा सकेगा।

SK Gautam
Published on: 23 March 2020 1:20 PM GMT
कोरोना वायरस: राज्य सरकार हुई सख्त, कहा- भीड़ एकत्र न होने पाए
X

लखनऊ: देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर जनता से अपील की हे कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए बेवजह से एकत्र न हो जिससे इस बीमारी को रोका जा सकेगा। मुख्य सचिव की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि लाकडाउन की अवधि में लोग धर पर ही रहे।

क्या कहा मुख्य सचिव ने अपनी एडवाइजरी में-

1 -किसी भी स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र न हों

2 -दो सप्ताह से जो भी व्यक्ति बाहर से आए हों उन पर निगरानी रखी जाए और कोरेनटाइन करने के साथ ही उनकी जांच की जाए।

3- जिन आवश्यक सुविधाओ को लाकडाउन नहीं किया गया है उको कार्यस्थल तक जाने दिया जाए।

4 -दवाओं के दाम न बढने दिए जाए जमाखोरो मुनाफाखोरों तथा कालाबाजारी को रोका जाए।

5 -अस्वस्थ और बुर्जुगों को घर में ही मेडिकल सुविधा दी जाए। राशन की दुकानों में सेनेटाइजर साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था की जाए।

6 -सार्वजनिक पार्को पर लोगों के टहलने पर रोक लगाई जाए।

7 -हर जिले में कट्रांेल रूम बनाया जाए। और उसकी निरन्तर समीक्षा की जाए।

8 -सभी जिलों और गांवों में सफाई आदि की व्यवस्था की जाए।

9 -दैनिक उपभोग की वस्तुओं को बेंचने के लिए मोहल्लों में ठेलेवालों को न रोका जाए।

ये भी देखें: गरीब दिहाड़ी मजदूरों को शिया वक्फ बोर्ड राशन मुहैया करायेगा

SK Gautam

SK Gautam

Next Story