×

यूपी में मचा हाहाकार: कोरोना के टूट रहे रिकॉर्ड, लखनऊ-कानपुर में मिले इतने मरीज

यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3578 नये मामले सामने आये, जिसमे सबसे ज्यादा 312 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले।

Newstrack
Published on: 27 July 2020 1:38 PM GMT
यूपी में मचा हाहाकार: कोरोना के टूट रहे रिकॉर्ड, लखनऊ-कानपुर में मिले इतने मरीज
X

लखनऊ। पूरे देश की तरह ही यूपी में भी कोरोना टेस्टों की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रिमतों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। यूपी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3578 नये मामले सामने आये, जिसमे सबसे ज्यादा 312 मामलें राजधानी लखनऊ में मिले। इस दौरान 31 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य में कोरोना से अब तक 1456 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देश के अन्य राज्यों और राष्ट्रीय औसत की तुलना में यूपी में कोरोना संक्रिमितों के मिलने की दर काफी कम है।

तबाही बनी बाढ़: जान बचाकर भाग रहे लोग, हाई-अलर्ट हुआ जारी

पिछले 24 घंटे के दौरान 06 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई

यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 06 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 05 और झांसी में 03 तथा प्रयागराज में 02 मौते हुई। वाराणसी, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजीपुर, सहारनपुर, देवरिया, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, गोंडा, भदोही, फर्रूखाबाद, फतेहपुर तथा अंबेडकर नगर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। मौजूदा समय में प्रदेश में 26204 कोरोना संक्रिमत मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जबकि अब तक 42,833 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट हो

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टेस्टिंग क्षमता में लगातार वृद्धि किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि 25 लाख तक की जनसंख्या वाले जनपदों में 1 हजार से अधिक तथा 25 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में 1,500 से अधिक टेस्ट एन्टीजन के माध्यम से प्रतिदिन किए जाएं।उन्होंने कहा कि हर जिलें के हर अस्पताल में रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था हो। उन्होंने ट्रूनैट मशीन के माध्यम से प्रतिदिन 2,500 से अधिक टेस्ट किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि एल-1 कोविड अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड्स पर तथा एल-2 कोविड चिकित्सालय के सभी बेड्स पर आॅक्सीजन की व्यवस्था रहे।

एल-3 अस्पताल के सभी बेड्स पर आॅक्सीजन तथा वेंटीलेटर की उपलब्धता रहे। उन्होंने कोविड वाॅर्ड में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में आवश्यकतानुसार बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए एक अधिकारी को इंचार्ज के रूप में नामित किया जाए। उन्होंने जरूरत के हिसाब से वेन्टीलेटर्स की खरीद करने के निर्देश भी दिए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पीएल पुनिया के नेतृत्व में प्रदर्शन, देखें तस्वीरें

राजधानी लखनऊ का सबसे बुरा हाल

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ का है, जहां कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 312 नए मामले आए है जबकि रविवार को भी 449 संक्रमण के मामले सामने आये थे। इसके साथ ही लखनऊ में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3497 पहुंच गई हैं और अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चार थाना क्षेत्रों में लागू बंदी सोमवार से समाप्त हो गई है।

इन जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले

लखनऊ के अलावा जिन जिलों में बड़ी संख्या में नए कोरोना संक्रमित मिले है उनमे, कानपुर नगर में 248, वाराणसी में 146, प्रयागराज में 162, शाहजहांपुर में 139, गाजीपुर में 130, हरदोई मेें 95, गाजियाबाद में 62, गौतमबुद्धनगर में 44, गोरखपुर में 76 और मुरादाबाद में 32, आगरा में 42, बलिया में 39, चंदौली में 50, हापुड़ में 78, रायबरेली में 25, झांसी में 66, बरेली में 114, जौनपुर में 116, रामपुर में 67, आजमगढ़ में 57, बस्ती में 50, कन्नौज में 58, इटावा में 36, सिद्धार्थनगर में 73, गोंडा में 64, अमरोहा में 49, बहराइच में 49, हमीरपुर में 49 तथा अयोध्या में 34 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव, लखनऊ

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बैंक में पुलिस ने व्यवस्था की जांच की, देखें तस्वीरें

Newstrack

Newstrack

Next Story