×

मेडल घोटाला: केन्द्र सरकार से जवाब तलब

यूनियन के पदाधिकारी अजय मिश्र की शिकायत पर जांच में आरोपों की पुष्टि के बावजूद कोई कार्यवही नहीं की जा रही है। याचिका में दोषी अधिकारियों व मेडल बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है।

Shivakant Shukla
Published on: 15 March 2019 3:26 PM GMT
मेडल घोटाला: केन्द्र सरकार से जवाब तलब
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सेना में वीरता के लिए दिये जाने वाले मेडल घोटाले की जांच की मांग में दाखिल याचिका पर केन्द्र सरकार से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति पी.के.एस.बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खण्डपीठ ने समाजसेवी पार्षद कमलेश सिंह की जनहित याचिका पर दिया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, शशि थरूर के मौसा-मौसी BJP में शा​मिल

याची अधिवक्ता के.के.राय का कहना है कि सेना में उत्कृष्ट कार्यों व पराक्रम, उत्तम सेवा रिकार्ड पर सैनिकों के सम्मान में मेडल दिया जाता है जिस पर सैनिक का नाम व आर्डिनेंस विभाग छपा रहता है। इस बार ऐसी कंपनी को ठेका दिया गया है जो नकली धातु का मेडल बनाकर बिना नाम विभाग लिखे आपूर्ति कर रही है।

यूनियन के पदाधिकारी अजय मिश्र की शिकायत पर जांच में आरोपों की पुष्टि के बावजूद कोई कार्यवही नहीं की जा रही है। याचिका में दोषी अधिकारियों व मेडल बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गयी है।

ये भी पढ़ें- व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ आयेंगे फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंडर जीगलर

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story