×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना सबपर भारीः बढ़ते मामलों से बदहाल यूपी, मचा रहा आतंक

यूपी में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में कमी नहीं आ रही है। यूपी में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है।

Newstrack
Published on: 3 Sept 2020 8:56 PM IST
कोरोना सबपर भारीः बढ़ते मामलों से बदहाल यूपी, मचा रहा आतंक
X
यूपी में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में कमी नहीं आ रही है। यूपी में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है।

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: यूपी में नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में कमी नहीं आ रही है। यूपी में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में यूपी के 75 जिलों में से 35 में कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 24 घंटे में 5 हजार 776 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पड़ा अकेला: नहीं मिला किसी देश का साथ, कश्मीर पर फिर नाकाम

100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित

इस दौरान 16 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य के 14 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। खास बात यह है कि छोटे जिलों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी नहीं थम रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में कोरोना नियंत्रण व उपचार के लिए दिए गए निर्देशों को सख्ती से लागू करने का तथा कानपुर नगर व गोरखपुर में कोरोना टेस्टों की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया है। यूपी में अब तक 60 लाख से ज्यादा सैम्पलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। प्रदेश की अगस्त माह में अब तक की सर्वाधिक सैम्पलिंग की पाजिविटी दर 4.6 प्रतिशत है।

जिसमें कानपुर में 12.3 प्रतिशत, गोरखपुर 12.2 प्रतिशत, लखनऊ में 11.5 प्रतिशत, महाराजगंज में 9.2 प्रतिशत तथा देवरिया में 8.3 प्रतिशत, अधिक पाजिविटी पायी गयी है। जबकि हमीरपुर में 1.3 प्रतिशत, सम्भल में 1.2 प्रतिशत, हाथरस में 01 प्रतिशत, बागपत में 0.7 प्रतिशत, तथा महोबा में 0.8 प्रतिशत सबसे कम पाजिविटी पायी गयी है। 75 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3616 पर पहुंच गई है।

लखनऊ में सबसे ज्यादा मौतें

यूपी में सोमवार दोपहर 3ः00 बजे से मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 823 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 347 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 13 मौते हुई। इसके अलावा कानपुर नगर में 05, बलिया तथा रायबरेली में 04-04, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, झांसी तथा बाराबंकी में 03-03, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, संत कबीर नगर, मैनपुरी तथा बांदा में 02-02 और गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, देवरिया, शाहजहांपुर, महाराजगंज, आगरा, मुजफ्फरनगर, उन्नावं, सीतापुर, बहराइच, सुल्तानपुर, बिजनौर, प्रतापगढ़, अमरोहा, बदायूं, ललितपुर तथा अम्बेडकर नगर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

ये भी पढ़ें: UP में ताबड़तोड़ एनकाउंटर: पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर, 2015 से था फरार

इतने संक्रमित हुए ठीक

इस अवधि में यूपी में कुल 4448 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 57 हजार 598 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि अब तक 01 लाख 85 हजार 812 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 29 हजार 572 कोरोना संक्रमितों में से 21 हजार 519 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 392 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 823 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7661 है।

कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 15 हजार 909 कोरोना संक्रमितों में से 11 हजार 953 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 456 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 347 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3500 हो गई हैं।

जिलों में नये संक्रमित

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 342, वाराणसी में 217, गोरखपुर में 224, गाजियाबाद में 183, गौतमबुद्ध नगर में 138, बरेली में 145, मुरादाबाद में 137, अलीगढ़ में 144, मेरठ में 157, सहारनपुर में 201, बाराबंकी में 104, अयोध्या में 123, कुशीनगर में 102 तथा महाराजगंज में 110 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में झांसी में 75, देवरिया में 70, रामपुर में 74, आजमगढ़ में 56, आगरा में 75, मथुरा में 55, मुजफ्फरनगर में 76, इटावा में 78, बिजनौर में 71, फिरोजाबाद में 51, बदायूं में 51, मऊ में 79, ललितपुर में 57 तथा औरैया में 58 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 04 कोरोना मरीज हमीरपुर जिलें में मिले हैं।

ये भी पढ़ें: एनकाउंटर पर फंसी यूपी पुलिस, जारी हुआ नोटिस, अब देना होगा जवाब



\
Newstrack

Newstrack

Next Story