×

वैक्सीन की दोनों डोज लगने तक करना होगा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन

प्रदेश में कोरोना अब तक ख़त्म नहीं हुआ है इसलिए अभी असावधानी बरतने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है। यह बात आज राज्य सरकार की तरफ से कही गई।

Monika
Published on: 25 Jan 2021 2:24 PM GMT
वैक्सीन की दोनों डोज लगने तक करना होगा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन
X
जब तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लग जाती , करना होगा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना अब तक ख़त्म नहीं हुआ है इसलिए अभी असावधानी बरतने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है। यह बात आज राज्य सरकार की तरफ से कही गई। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन 28, 29 जनवरी तथा 4 व 5 फरवरी को किया जायेगा। इसके बाद फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

24 घंटे में 220 नए मामले

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 220 नए मामले आये हैं। प्रदेश में 6,813 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 2,021 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,06,656 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,72,05,975 सैम्पल की जांच की गयी है। तथा प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 97.42 है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 583 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 456 तथा अब तक कुल 5,83,470 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,078 क्षेत्रों में 5,09,217 टीम दिवस के माध्यम से 3,13,66,957 घरों के 15,23,92,343 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

यह भी पढ़ें: जौनपुर में छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला टीचर, पुलिस कर रही लीपा-पोती

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है। कल 3400 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 2,71,952 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। जिसमें से 1,01,145 पुरूष, 1,29,203 महिला तथा 42,604 बच्चे शामिल हुए। चिकित्सीय परामर्श के दौरान 4,355 लोगों को उच्चतर चिकित्सा केन्द्र के लिए भेजा गया। आरोग्य मेला में 22,585 आयुष्मान भारत के गोल्डन कार्ड भी बनाए गये। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें : UP में भीषण हादसा: पल में उजड़ गया परिवार, ट्रक ने बाइक सवारों को बुरी तरह रौंदा

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story