×

कोरोना वायरस: फिर बढ़ने लगा संक्रमण, सरकार ने जनता को चेताया

राज्य सरकार का कहना है कि कुछ राज्यों में कोविड के केस फिर से बढ रहे हैं, इसलिए अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क पहनने तथा हाथ धोने से कोविड संक्रमण के अलावा अन्य प्रकार के संक्रमण से भी बचा जा सकता है।

Ashiki
Published on: 23 Feb 2021 11:01 PM IST
कोरोना वायरस: फिर बढ़ने लगा संक्रमण, सरकार ने जनता को चेताया
X
कोरोना वायरस: फिर बढ़ने लगा संक्रमण, सरकार ने जनता को दी ये सलाह

लखनऊ: राज्य सरकार का कहना है कि कुछ राज्यों में कोविड के केस फिर से बढ रहे हैं, इसलिए अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। मास्क पहनने तथा हाथ धोने से कोविड संक्रमण के अलावा अन्य प्रकार के संक्रमण से भी बचा जा सकता है। सराकर का मानना है कि थोड़ी भी असावधानी से कोरोना का खतरा बढ़ सकता है।

रोजाना 1 लाख से अधिक हो रहे टेस्ट

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की टेस्टिंग 70 से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार तक की गयी है। संक्रमण कम होने के बावजूद टेस्टिंग कम नही की जा रही है। रोजाना लगभग 1 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे है। प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सबसे अधिक कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। 25 फरवरी को स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज के लिए एक आखिरी अवसर प्रदान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: लखनऊ पहुंचे जयंत चौधरी, कहा- किसान विरोधी हैं केंद्र और राज्य सरकार

अमित मोहन प्रसाद ने दी ये जानकारी

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,23,335 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,06,69,496 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 108 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 2268 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 588 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,041 लोगों ने तथा अब तक कुल 5,44,708 लोगांे ने चिकित्सीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 202 तथा अब तक कुल 5,91,989 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.18 प्रतिशत है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,510 क्षेत्रों में 5,11,710 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,74,195 घरों के 15,28,35,662 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

ये भी पढ़ें: लक्खा का पुलिस को ठेंगाः किसान रैली में मौजूद, आंदोलन को झटका या खतरनाक मोड़

प्रसाद ने बताया कि 7,14,500 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया है जो 76.60 प्रतिशत है। इसके अतिरिक्त 1,01,936 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की द्वितीय डोज का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 4,58,234 फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। इस प्रकार 11,72,734 स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 1,01,936 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन की द्वितीय डोज का मिलाकर लगभग 12 लाख 73 हजार से अधिक कर्मियों का टीकाकरण किया गया।

श्रीधर अग्निहोत्री



Ashiki

Ashiki

Next Story