×

कोरोना का प्रकोप: यूपी के बने ऐसे हालात, 24 घंटों में मिले इतने मरीज

देश में सबसे ज्यादा जांच करने के बाद भी यूपी में कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है और राजधानी लखनऊ तो एक के बाद एक सारे रिकार्ड तोड़ रही है।

Newstrack
Published on: 18 Sept 2020 9:40 PM IST
कोरोना का प्रकोप: यूपी के बने ऐसे हालात, 24 घंटों में मिले इतने मरीज
X
UP में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में आए रिकॉर्ड मामले, लखनऊ की हालत बिगड़ी

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: देश में सबसे ज्यादा जांच करने के बाद भी यूपी में कोरोना संक्रमण काबू में नहीं आ रहा है और राजधानी लखनऊ तो एक के बाद एक सारे रिकार्ड तोड़ रही है। लखनऊ में तो बीते करीब एक माह से लगातार सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं और 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 1244 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि इस दौरान यहां यूपी में सबसे अधिक 16 मौतें हुई हैं। इसी के साथ अकेले लखनऊ में ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। जबकि लखनऊ में अब तक 576 मौतें हो चुकी हैं, जो यूपी में सबसे ज्यादा है। कुल मिला कर लखनऊ में स्थिति भयावह होती जा रही है।

ये भी पढ़ें: चीन में फैला खतरनाक संक्रमण: हजारों लोग हुए संक्रमित, मचा हड़कंप

24 घंटे में आये इतने मामले

जबकि 24 घंटे में यूपी में 6 हजार 548 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में 24 घंटे में रिकार्ड 98 मौते हुई हैं और अब तक 4869 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके हैं। जबकि इस दौरान 16 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 19 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान अब तक के सबसे ज्यादा 1 लाख 55 हजार 897 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 82 लाख 85 हजार 710 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

लखनऊ में सबसे अधिक 16 मौते हुईं

यूपी में बुधवार दोपहर 3ः00 बजे से गुरुवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में अब तक के सबसे ज्यादा 1244 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 407 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 16 मौते हुईं।

इसके अलावा कानपुर नगर में 13, गोरखपुर में 7, मथुरा में 6, मेरठ में 05, हरदोई में 04, प्रयागराज, अयोध्या तथा बुलंदशहर में 03-03, वाराणसी, झांसी, बाराबंकी, बस्ती, बदायूं, फतेहपुर तथा जालौन में 02-02 और बरेली, मुरादाबाद, बलिया, शाहजहांपुर, आगरा, महाराजगंज, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, इटावा, गोंडा, पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बिजनौर, मैनपुरी, रायबरेली, संत कबीर नगर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, औरैया, बांदा, कौशाम्बी, बागपत तथा श्रावस्ती में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं।

इस अवधि में यूपी में कुल 6806 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 67 हजार 825 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 35 हजार 124 होम आइसोलेशन में है। जबकि 3926 लोग निजी चिकित्सालयों और 202 लोग सेमी पेड एल-1 प्लस में इलाज करा रहे है। यूपी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4771 पर पहुंच गई है, जबकि रिकवरी का प्रतिशत बढ़ कर 78.79 हो गया है।

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 44 हजार 109 कोरोना संक्रमितों में से 33 हजार 489 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 576 लोगों की मौत हुई है।

लखनऊ में आये रिकॉर्ड मामले

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 1244 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 10044 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 21 हजार 962 कोरोना संक्रमितों में से 16 हजार 678 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 569 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 407 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4715 हो गई हैं।

इन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित मिले

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 336, गोरखपुर में 203, गाजियाबाद में 191, वाराणसी में 239, गौतमबुद्ध नगर में 134, बरेली में 101, अलीगढ़ में 124, मेरठ में 225, झांसी में 145, सहारनपुर में 119, अयोध्या में 116, हरदोई में 103, लखीमपुर खीरी में 230 तथा मुजफ्फरनगर में 115 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में मुरादाबाद में 90, बाराबंकी में 84, बलिया में 58, शाहजहांपुर में 83, आगरा में 88, जौनपुर में 58, महाराजगंज में 65, आजमगढ़ में 61, गाजीपुर में 62, मथुरा में 88, इटावा में 73, बुलंदशहर में 74, सीतापुर में 67, मैनपुरी में 57, बदायूं में 84, शामली में 81, फतेहपुर में 69 बांदा में 52 तथा कानपुर देहात में 67 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 02 कोरोना मरीज श्रावस्ती जिलें में मिले है।

ये भी पढ़ें: UP में बंपर नौकरियां: हुईं साढ़े तीन लाख से ज्यादा भर्तियां, खाली पद भरने के आदेश

Newstrack

Newstrack

Next Story