×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दो दिन की कमी के बाद UP में फिर बढ़ी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या

यूपी में दो दिन कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी आने के बाद फिर तेजी देखने में आ रही है। सोमवार और मंगलवार को कम मिले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में बुधवार को इजाफा हो गया।

Newstrack
Published on: 19 Aug 2020 11:18 PM IST
दो दिन की कमी के बाद UP में फिर बढ़ी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या
X
दो दिन की कमी के बाद UP में फिर बढ़ी नए कोरोना संक्रमितों की संख्या

मनीष श्रीवास्तव

लखनऊ: यूपी में दो दिन कोरोना संक्रमण में थोड़ी कमी आने के बाद फिर तेजी देखने में आ रही है। सोमवार और मंगलवार को कम मिले नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में बुधवार को इजाफा हो गया। बीते 24 घंटों में यूपी के विभिन्न जिलों में 5156 नए कोरोना संक्रमित मिले है। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 767 मरीजों के साथ टाप पर रहा। इस दौरान कानपुर नगर में 414 नए कोरोना मरीज पाए गए है।

इस दौरान यूपी में मौतों का आंकडा 53 रहा तो सबसे ज्यादा 07 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई। इसके साथ ही यूपी प्रतिदिन टेस्टिंग व कुल टेस्टिंग में देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 01 लाख 07 हजार 768 सैम्पलों की टेस्टिंग की गई और यूपी में अब तक कुल 40 लाख 75 हजार 174 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में बढ़ी हिंदू वोटर्स की ताकत, ट्रंप और बिडेन दोनों रिझाने में जुटे

कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जिलों को कोरोना के इलाज के लिए 03 से 05 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए है। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस राशि से अपने-अपने जिलों में कोरोना के इलाज संबंधी दवायें व अन्य व्यवस्थायें करे। उन्होंने सभी मेडिकल कालेजों को भी अपने बजट से कोरोना के इलाज की दवायें व अन्य आवश्यक सामाग्री खरीदने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमे लापरवाही करने वाले मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल की जवाबदेही तय की जायेगी। मुख्यमंत्री ने यूपी में रोज 80 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किए जाने तथा प्रतिदिन टेस्टिंग में वृद्धि के लिए नई लैब्स को जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया है।

24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज और मौते लखनऊ में

यूपी में, मंगलवार दोपहर 3ः00 बजे से बुधवार दोपहर 3ः00 बजे तक, बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 5156 नये मामले सामने आये, जिसमे सबसे ज्यादा 767 नए मामलें राजधानी लखनऊ में मिले है। जबकि इस अवधि में कानपुर नगर में 414 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी में 53 और लोगों की मौत हो गयी, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 2638 हो गई है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 07 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई।

इसके अलावा बीते 24 घण्टों में वाराणसी और मुरादाबाद में 03-03, कानपुर नगर, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजीपुर, बस्ती, हरदोई, मथुरा, संत कबीर नगर, लखीमपुर खीरी, इटावा तथा सोनभद्र में 02-02 और बरेली, देवरिया, सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, बहराइच, संभल, सीतापुर, अमरोहा, मैनपुरी, रायबरेली, जालौन तथा कौशाम्बी में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 5620 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 49 हजार 645 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

जिसमें 24 हजार 127 मरीज होम आइसोलेशन में, 1766 लोग प्राइवेट हास्पिटल में तथा 281 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में है इसके अलावा शेष कोरोना संक्रमित एल-1, एल-2, एल-3 के कोरोना अस्पतालों में भर्ती है। जबकि अब तक 01 लाख 15 हजार 227 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

ये भी पढ़ें: अब जेलों में मोबाइल इस्तेमाल करने वालों की खैर नहीं, होगी ये कड़ी कार्रवाई

कानपुर और लखनऊ में बड़ी संख्या में ठीक हो रहे है कोरोना मरीज

यूपी में सबसे बुरा हाल राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर का है। दोनो ही जिलों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में पिछले दो दिन आयी कमी फिर बढ़ गई है। हालांकि इन दोनों ही जिलों में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 18 हजार 975 कोरोना संक्रमितों में से 11 हजार 799 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 235 लोगों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 767 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 6941 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 11 हजार 477 कोरोना संक्रमितों में से 7071 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 325 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 414 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4081 हो गई हैं।

11 जिलों मे 100 से ज्यादा तो 19 जिलों में 50 से ज्यादा संक्रमण के नए मामलें मिले

लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे गौतमबुद्ध नगर में 104, वाराणसी में 140, गोरखपुर में 353, प्रयागराज में 234, बरेली में 147, झांसी में 145, मुरादाबाद में 123, अलीगढ़ में 114 तथा गोंडा में 130 शामिल है।

इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में गाजियाबाद में 85, बलिया में 77, मेरठ में 70, देवरिया में 84, आजमगढ़ में 86, सहारनपुर में 82, बाराबंकी में 71, शाहजहांपुर में 82, रामपुर में 70, अयोध्या में 82, कुशीनगर में 76, बुलंदशहर में 71, महाराजगंज में 92, सिद्धार्थनगर में 56, बहराइच में 51, मुजफ्फरनगर में 59, लखीमपुर खीरी में 98, प्रतापगढ़ में 62 तथा बदायूं में 56 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 03 कोरोना मरीज बागपत में मिले है।

ये भी पढ़ें: बनारस की झोली में आई दोहरी खुशी, बेटे और दामाद को मिला अर्जुन अवार्ड



\
Newstrack

Newstrack

Next Story