TRENDING TAGS :
भयानक हुआ कोरोना! संक्रमित मरीजों की इतनी संख्या, मचा हाहाकार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को कोरोना से ग्रस्त एक सिविल इंजीनियर की मौत हो गई। इंजीनियर की मौत के बाद लिए गए जांच सैंपल की रिपोर्ट...
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को कोरोना से ग्रस्त एक सिविल इंजीनियर की मौत हो गई। इंजीनियर की मौत के बाद लिए गए जांच सैंपल की रिपोर्ट आने पर इसकी पुष्टि हुई है। अब कोरोना प्रोटोकॉल से शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही। बता दें कि जिले में कोरोना से ये सातवीं मौत हुई है।
ये भी पढ़ें: आयुष हर्बल पार्क के जरिये कोरोना से होगी लड़ाई, विधायक ने किया शिलान्यास
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शुरू हुई अंतिम संस्कार की तैयारी
जानकारी के अनुसार मृतक सिविल इंजीनियर बब्बन सिंह इंदिरा नगर के रहने वाले हैं। वो छतोह ब्लाक में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात थे। पिछले कई दिनों से होम क्वॉरेंटाइन चल रहे थे। एहतियातन उन्होंने घर के लोगों से भी मिलना बंद कर दिया था। आज सुबह तड़के उनकी मौत हो गई। मौत के बाद जब स्वास्थ्य टीम को खबर हुई तो टीम सैंपल लेने पहुंची। कुछ देर बाद जो रिपोर्ट आई तो उसमे कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद जिला प्रशासन ने कोरोना प्रोटोकॉल से शव के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें: नासा की चेतावनी: इस दिन गुजरेगा ‘लंदन आई’ से बड़ा ऐस्टरॉइड्स, इतना पड़ेगा असर
अब इतने लोग हुए संक्रमित
बता दें कि बीते गुरुवार को जिले में कोरोना धमाका हुआ था जिसमे 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इसमे शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर का एक, पुलिस लाइन के 11पुलिस कर्मी, खाली सहाट में 1, सब्जी मंडी में एक कोरोना पॉजिटिव मिला था। इसके अतिरिक्त भदोखर थाना क्षेत्र के बराडीह, डीह थाना क्षेत्र के गढ़वा गाँव में भी 1कोरोना पॉजिटिव मिला था। जबकि डलमऊ सीएचसी में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला। इस तरह जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीज 217 हो गए हैं और एक्टिव केस 59 हो गई है।
रिपोर्ट: नरेंद्र
ये भी पढ़ें: लखनऊ: लोकभवन के सामने दो लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास, एक की हालत गंभीर