×

लो गाय पहनेगी कोट! यहां सरकार अब जल्द करेगी ये ऐलान

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राममंदिर बनने का रास्ता साफ़ हो गया है, वहीं अयोध्या की गायों के दिन भी बदलने वाले हैं। अब नगर निगम इन्हें ठंड से बचाने के लिए कोट पहनाने की तैयारी कर रहा है।

Roshni Khan
Published on: 24 Nov 2019 11:18 AM IST
लो गाय पहनेगी कोट! यहां सरकार अब जल्द करेगी ये ऐलान
X

अयोध्या: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राममंदिर बनने का रास्ता साफ़ हो गया है, वहीं अयोध्या की गायों के दिन भी बदलने वाले हैं। अब नगर निगम इन्हें ठंड से बचाने के लिए कोट पहनाने की तैयारी कर रहा है। अयोध्या में राममंदिर और गोरक्षा सरकार के एजेंडे में है। इस बात का ख्याल रखते हुए नगर-निगम यह कदम उठाने जा रहा है। निगम ने साधु-संतों और अन्य लोगों से विचार-विमर्श बाद गायों को ठंड से बचाने की दिशा में यह फैसला लिया है।

ये भी देखें:वरिष्ठ आरएसपी नेता और बंगाल के पूर्व मंत्री क्षिति गोस्वामी का निधन

अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया ये

अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया, "रामनगरी अयोध्या में गायों को ठंड से बचाने के लिए उम्दा इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां की बैसिंह स्थित गौशाला में गाय को ठंड से बचाने के लिए 'काऊ कोट' के इंतजाम किए जा रहे हैं। यह व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी, क्योंकि यहां पर गायों की संख्या 1,200 है। इसलिए पहले यहां पर उनके 100 बच्चों के लिए कोट तैयार कराए जा रहे हैं।"

उन्होंने बताया, "गायों के बच्चों के लिए तीन लेयर वाला कोट बनाया जा रहा है। पहले मुलायम कपड़ा उसके बाद फोम फिर जूट लगाकर इसे बनाया जाएगा। पहले कपड़ा इसलिए कि यह बच्चों को गड़े नहीं। फिर फोम इस वजह से कि गीली जगह बैठने पर वह आसानी से सोख ले और जूट गर्माहट प्रदान करने के काम आएगा। इसका सैम्पल तैयार हो गया है। नवम्बर खत्म होते ही यहां पर डिलीवरी हो जाएगी। इसकी कीमत 250 रुपये और 300 रुपये के बीच में आएगी।"

ये भी देखें:मां कसम! नेहा कक्कड़ और दिव्या को देख खुला रह जाएगा आपका मुंह

100 बच्चों को पहनाया जाएगा कोर्ट

डॉ. शुक्ला ने बताया, "पहले 100 बच्चों को पहनाया जाएगा। इसके तुरंत बाद सभी को कोट पहनाया जाएगा। नर और मादा पशुओं के लिए भी अलग-अलग डिजाइन होगी। नर पशुओं के लिए कोट केवल जूट का होगा, क्योंकि उन्हें पहनाने में दिक्कत होती है। मादा के लिए दो लेयर का कोट बनेगा। इसे डॉगी स्टाइल से बांधने की व्यवस्था होगी, ताकि सभी गायें और उनके बच्चे यह कोट पहनकर शीतलहरी से बच सकें।"

डॉ. शुक्ला ने बताया, "इसके अलावा गौशाला में सभी जगह गायों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाया जाएगा। इसके अलावा सभी कमरों में जूट के पर्दे की भी व्यवस्था की जाएगी। जानवरों के जमीन पर नीचे बैठने के लिए पुआल डाली जा रही है। इसको एक-दो दिन में बदला भी जा रहा है। इसे मॉडल गौशाला के रूप में विकसित करने की योजना है।"

ये भी देखें:सुपर से भी ऊपर वाला ऑफर: Xiaomi इन फोन पर दे रहा बंपर डिस्काउंट, जल्द खरीदें

अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया ये

अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया, "गौ माता की सेवा पर हमारा पूरा फोकस है। उन्हें काऊ कोट के अलावा शीत लहरी से बचाने के लिए जो भी इंतजाम होंगे, वह अयोध्या नगर-निगम करेगी। इसे हम लोग एक बेहतरीन गौशाला के रूप में धीरे-धीरे विकसित कर रहे हैं।"



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story