×

अपने जूता मार सांसद का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराएं शाह: अतुल अनजान

संत कबीर नगर में सांसद द्वारा एमएलए पर जूता मारने के मामले कहा कि 9 सेकंड में सात जूते मारने वाले सांसद को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाना चाहिए।

Shivakant Shukla
Published on: 9 March 2019 8:49 PM IST
अपने जूता मार सांसद का नाम गिनीज बुक में दर्ज कराएं शाह: अतुल अनजान
X

मऊ: जिले में सीपीआई नेता अतुल अंजान चुनाव आयोग की खूब ऐसी तैसी की उन्होंने कहा कि आज का चुनाव आयोग बीते 70 सालों के चुनाव आयोग से एकदम अलग है किसी एक पक्ष और पार्टी के लिए अपनी झुकाव दिखा रहा है।

ये भी पढ़ें— जिला पंचायत स्कूलों में भी लागू होगी अध्यापक सेवा नियमावली

मोदी के भाषणों के बाद ही चुनाव अयोग बैठक बुलाता है और उसमें किसी भी पार्टी को नहीं सम्मिलित करता है और निर्णय ले लेता है कि आगामी चुनाव में पर्यावरण के नाम पर प्लास्टिक पर बैन विनाइल पोस्टरों पर बैन जैसे कानून लगाता है इसका उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड लगाने की बात करता है। अतुल अनजान याद दिलाया कि पिछले 3 महीनों में सरकारी कार्यक्रमों के नाम पर जनता के पैसे के दम पर जम के प्लास्टिक और बिनैल का प्रयोग हुआ उस समय उन्हें पर्यावरण का ध्यान नहीं रहा।

एयर स्ट्राइक पर अतुल अंजान ने कहा कि एक बार प्रधानमंत्री खुद अपने कमेटी के साथ मंत्रिमंडल के साथ बैठकर एक आंकड़ा तय कर ले कि कौन से आंकड़े को बोलना है विश्व को कौन सी संख्या बतानी है जिससे कि कम से कम जग हंसाई तो ना हो..! आगे कहा कि नीरव मोदी लंदन की शहरों में खुलेआम घूम रहा है दाढ़ी बढ़ाकर सरकार के लिए एक गलत संदेश जा रहा है।

ये भी पढ़ें— दवा व्यवसायी के अपहरण की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड सहित 5 अरेस्ट

संत कबीर नगर में सांसद द्वारा एमएलए पर जूता मारने के मामले कहा कि 9 सेकंड में सात जूते मारने वाले सांसद को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया जाना चाहिए।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story