×

सैफई पुलिस ने 1.5 टन चोरी बिजली का सामान किया बरामद, लाखों की है कीमत

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे।

Roshni Khan
Published on: 24 Feb 2020 10:44 AM IST
सैफई पुलिस ने 1.5 टन चोरी बिजली का सामान किया बरामद, लाखों की है कीमत
X

इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सैफई चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना सैफई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी का लगभग 1.5 टन बिजली का तार व अन्य सामान सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार को मिली बड़ी कामयाबी, सैकड़ों ऑस्ट्रेलियाई कंपनियों ने लिया ये फैसला

शनिवार को एसओजी टीम एवं थाना सैफई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जसवंतनगर रोड सैफई पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चेंकिग की जा रही थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति चोरी किए गए बिजली के तार व अन्य सामान को जसवंतनगर रोड सैफई स्थित अपने घर मे बनी दुकान में छुपा कर रखे हुए है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गए स्थान पर पहुंचा गया। तो मुखविर द्वारा दुकान पर बैठे व्यक्ति की ओर इशारा कर बताया गया कि यही वो व्यक्ति है जिसके द्वारा चोरी किया हुया बिजली का सामान दुकान में छिपा कर रखा गया है।

अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त दुकान का शटर डालकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा दुकान को चैक करने पर उसमें से लगभग 1.5 टन बिजली के तार व अन्य सामान (कीमत लगभग 5.50 लाख रु0) बरामद किया गया। बरामद तार एवं अन्य सामान के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम को बताया कि मेरे पुत्र दीपू उर्फ मनोज कुमार गुप्ता द्वारा बिजली के तार व अन्य सामान को चोरी कर लाया गया है ,जो पूर्व में बिजली चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें:सुन्नी वक्फ बोर्ड बैठक: मस्जिद के लिये मिली जमीन पर क्या बनेगा, होगा आज फैसला

उक्त गिरफ्तारी तथा बरामदगी के संबंध में थाना सैफई पर मु0अ0स0 45/2020 धारा 411, 413 भादवि व 3/5 यूपी विधुत तार एवं ट्रांसफार्मर चोरी अधि0 अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिनेश चन्द्र गुप्ता पुत्र लल्लू प्रसाद निवासी लछवाई थाना सैफई हाल पता पक्की गली जसवंतनगर रोड थाना सैफई जनपद इटावा है।

पुलिस को गोदाम में बिजली का तार 11 केवी (लगभग 50 मी0), 5 कोर पीवीसी केबिल 16 एमएम (लगभग 40 मी0), पीवीसी केबिल 90 एमएम (लगभग 50 मी0), 4 पीस अर्थिंग रॉड, अर्थिंग बायर (लगभग 60 मी0), 10 पीस अर्थिंग पत्ती (लगभग 100 फीट), 10 पीस लाइन कट किलिंफ, 1 विधुत मीटर, 120 पीस बिजली फिटिंग पाइप, 50 प्लास्टिक बैण्ड पाइप (लगभग 3 किग्रा ) बरामद किया गया। पुलिस टीम में सतेन्द्र सिंह यादव एसओजी प्रभारी, व चंद्रदेव यादव प्रभारी निरीक्षक सैफई मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story