×

शाहजहांपुर: शौच के लिए गए किसान की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शौच करने गए किसान की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। किसान की लाश खेत में छत विक्षिप्त हालत में खेत में पड़ी मिली। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ashiki
Published on: 10 Feb 2021 9:31 PM IST
शाहजहांपुर: शौच के लिए गए किसान की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
X
शाहजहांपुर: शौच करने गए किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर: शौच करने गए किसान की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। किसान की लाश खेत में छत विक्षिप्त हालत में खेत में पड़ी मिली। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ई चालान के प्रकरणों के निस्तारण का लिए होगी ई कोर्ट की स्थापना : मुख्यमंत्री

ये है पूरा मामला

दरअसल घटना थाना सिंधौली के ग्राम बारापुर की है। यहां के रहने वाले 40 साल का गुड्डू खेतीबाड़ी कर परिवार का पेट पालता था। आज वह अपने घर से खेतों की ओर शौच करने के लिए गया था। लेकिन उसके बाद काफी देर तक किसान वापस अपने घर नही लौटा। परिवार ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नही चल सका। इसी बीच कुछ स्थानीय ग्रामीणों खेत की तरफ से गुजरे, तभी उनकी नजर लाश पर पड़ी, ग्रामीणों ने लापता हुए किसान के परिवार को दी। मौके पर पहुचकर परिवार ने लाश की पहचान गुड्ड के रूप में की।

परिवार में कोहराम मच गया

किसान की लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शव के पास ही चाकू और चप्पलें भी पड़ी मिली। फिलहाल शक के आधार पर पुलिस ने गांव के ही तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि, बहुत जल्द हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जौनपुर: शौचालय में युवक की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

एसपी एस आनन्द का कहना है कि, गुड्ड नाम के युवक की खेत में लाश मिली है। गले पर धारदार हथियार के चोट के निशान है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: आसिफ अली



Ashiki

Ashiki

Next Story