×

तेरे सीने में गोली मार दूंगाः लड़की के साथ जाकर धमकी, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे को अपराध मुक्त करने के दावे प्रस्तुत कर रही है। मगर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Newstrack
Published on: 6 Aug 2020 5:04 PM IST
तेरे सीने में गोली मार दूंगाः लड़की के साथ जाकर धमकी, वीडियो वायरल
X
तेरे सीने में गोली मार दूंगाः लड़की के साथ जाकर धमकी, वीडियो वायरल

औरैया: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे को अपराध मुक्त करने के दावे प्रस्तुत कर रही है। मगर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो जनपद में और वायरल हुआ है जिसमें एक युवती के साथ पहुंचे दो लोगों ने युवक को तमंचे के बल पर धमकाया। जिसमें तमंचा लिए हुए लोगों ने उसे गोली मार देने तक की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें:मोदी-शाह का दमदार प्लान: जम्मू-कश्मीर के इसलिए उपराज्यपाल बने मनोज सिन्हा

तेरे सीने में गोली मार दूंगाः लड़की के साथ जाकर धमकी, वीडियो वायरल

बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की साख को बट्टा लगता हुआ नजर आने लगा है

बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की साख को बट्टा लगता हुआ नजर आने लगा है। यहां पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दो युवक एक युवती के साथ एक युवक को तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में यह भी सुनाई दे रहा है कि एक युवक उससे कह रहा है कि अभी तेरे सीने में गोली मार दूंगा। वहीं युवती की ओर इशारा करते हुए भी कुछ बात कहने का प्रयास कर रहा है।

क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बताया

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है। जैसे ही तहरीर मिलती है सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और अभी यह भी प्रकाश में नहीं आया है कि यह किस बात को लेकर मामला है। इसकी भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

तेरे सीने में गोली मार दूंगाः लड़की के साथ जाकर धमकी, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें:ओवैसी व पर्सनल लॉ बोर्ड को करारा जवाबः कोई नहीं देगा साथ, वसीम रिजवी ने कही ये बात

जनपद औरैया बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दो युवक एक व्यक्ति को सीने पर तमंचा लगाकर धमकी दे रहे हैं। थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर का यह वीडियो बताया जा रहा है। जिसमें दीवाल पर बैठे हुए एक लड़के को दो अपराधी किस्म के लोग तमंचा तानते हुए मारने की धमकी दे रहे हैं लेकिन युवक नहीं डरा। इस पर दूसरे युवक ने तमंचा छीनकर बैठे हुए लड़के की ओर तानकर गोली मारने की को कहा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस हरकत में आते ही पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्टर- प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story