×

वाराणसी: छापेमारी करने पहुंचे दारोगा पर भीड़ ने किया हमला, ऐसे बचाई जान

यूपी के वाराणसी में पुलिस का इकबाल अब खतरे में पड़ गया है। बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने पर कुछ लोगों ने बीच चौराहे पर पावर कॉर्पोरेशन के एक दारोगा को घेरकर बुरी तरह से पिटाई कर दी।

Aditya Mishra
Published on: 9 Jun 2019 4:50 PM IST
वाराणसी: छापेमारी करने पहुंचे दारोगा पर भीड़ ने किया हमला, ऐसे बचाई जान
X

वाराणसी: यूपी के वाराणसी में पुलिस का इकबाल अब खतरे में पड़ गया है। बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने पर कुछ लोगों ने बीच चौराहे पर पावर कॉर्पोरेशन के एक दारोगा को घेरकर बुरी तरह से पिटाई कर दी।

पांडेयपुर इलाके में छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने दरोगा दीपक कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी को घेर लिया। इसके बाद जमकर उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान दारोगा दीपक कुमार किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें...ये है PM मोदी की काशी का वो अस्पताल जहां खुद आती थीं इंदिरा गांधी, आज पड़ा है बीमार

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम मच गया। आनन फानन में दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये साफ दिख रहा है कि दीपक कुमार गाड़ी के अंदर बैठे हैं और कुछ लोग उनकी पिटाई कर रहे हैं। कैंट सर्किल के सीओ डॉक्टर अनिल कुमार के मुताबिक हमला करने वाले जल्द गिरफ्तार होंगे।

ये भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव: भड़काऊ भाषण को लेकर उप्र में अब तक 939 मामले दर्ज

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story