×

ट्यूबवेल पर सोए दलित किसान की हत्या, जला शव हुआ बरामद

जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर थाना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेला रामपुर गाँव में सोमवार की सुबह एक दलित किसान का जला हुआ शव पाया गया।

PTI
By PTI
Published on: 17 Jun 2019 12:56 PM IST
ट्यूबवेल पर सोए दलित किसान की हत्या, जला शव हुआ बरामद
X

प्रतापगढ़ : जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर थाना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेला रामपुर गाँव में सोमवार की सुबह एक दलित किसान का जला हुआ शव पाया गया।

यह भी देखें... हांगकांग: शांतिपूर्ण आंदोलन के लिए प्रदर्शनकारियों ने किया पार्क का रुख

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बेला रामपुर गाँव का निवासी विनय सरोज उर्फ़ बबलू (35 वर्ष) रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को अपने छप्पर वाले ट्यूबवेल पर सो रहा था। इसी दौरान किसी ने उसकी कथित तौर पर हत्या कर आग लगा दी जिससे शव पूरी तरह जल गया ।

सिंह ने बताया कि आग किसने लगाई, यह पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर घटना की जांच की जा रही है।

(भाषा)

PTI

PTI

Next Story