×

हाथरस गैंगरेपः छावनी में बदल गया गांव, नेताओं के लिए सीमाएं सील

पीड़ित दलित लड़की की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की भी धारा जोड़ दी गई है। हाथरस जिला प्रशासन का कहना है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, जिससे दोषियों को जल्द सजा मिले।

Monika
Published on: 29 Sept 2020 4:08 PM IST
हाथरस गैंगरेपः छावनी में बदल गया गांव, नेताओं के लिए सीमाएं सील
X
हाथरस गैंगरेपः छावनी में बदल गया गांव, नेताओं के लिए सीमाएं सील

यह मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का है। जहां एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया हैं। इस हादसे के बाद पीड़िता की मौत हो गयी। पीड़ित दलित लड़की की दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या की भी धारा जोड़ दी गई है। हाथरस जिला प्रशासन का कहना है कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, जिससे दोषियों को जल्द सजा मिले। इस बीच पीड़िता का शव दिल्ली से हाथरस लाया जा रहा है।

पुलिस

जिला प्रशासन का बयान

इस मामले में हाथरस के डीएम और एसपी की तरफ से इस पूरे मामले पर आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी की गई है। जिसमे कहा गया है कि 14 सितंबर को पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। इस मामले में चंदपा थाने में धारा 307 (हत्या की कोशिश) और एससी-एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया था। वही पुलिस ने आरोपी संदीप को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था । 22 सितंबर को पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के साथ बलात्कार की धारा भी जोड़ी गई। प्रशासन के मुताबिक 23, 25 और 26 सितंबर को बाकी तीनों आरोपियों (लवकुश, रवि और रामकुमार उर्फ रामू) को गिरफ्तार किया गया।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

वही एक तरफ प्रशासन का कहना है कि पीड़िता को 28 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 29 सितंबर को दिल्ली अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गयी. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या (302) की धारा जोड़ी गई है। डीएम और एसपी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस मामले में जल्द ही जांच पूरी करके फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने की कार्यवाही की जाएगी।

गांव को छावनी में तब्दील किया

हाथरस में बढ़ते तनाव को देखते हुए गांव के आसपास के इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। गांव में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। इसके साथ ही जिले में राजनीतिक दलों के नेताओं की एंट्री रोक दी गई है। जिले की सभी सीमाओं को पुलिस ने सील कर दिया है। प्रशासन की ओर से पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है। हाथरस के जिलाधिकारी की तरफ से परिजनों को 5 लाख 87 हजार 500 रुपये अभी और दिए जाएंगे।वही जिला प्रशासन के मुताबिक पीड़िता के परिजनों को 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की सहायता राशि पहले ही दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें…ड्रग्स केस में दीपिका, सारा और श्रद्धा को लेकर आई बड़ी खबर, बॉलीवुड में मची हलचल

इस दिन की वारदात

ख़बरों की माने तो इस घिनौने वारदात को 14 सितंबर को हाथरस के चंदपा इलाके के एक गांव में किया गया . जहां 19 साल की लड़की से चार युवकों ने गैंगरेप किया था। आरोप है कि वारदात के बाद दरिंदों ने उसकी जीभ काट दी थी, जिससे पीड़िता किसी के सामने अपना मुंह ना खोल सके। यही नहीं हैवानों ने उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी।

यह भी पढ़ें…इस हरियाणवी सिंगर की बीच सड़क हुई पिटाई, अब तस्वीरें हो रही वायरल..

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story