×

पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, छेड़छाड़ से थी परेशान

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले का 52 साल एक व्यक्ति उससे छेड़छाड़ करता था।

Newstrack
Published on: 17 Sept 2020 9:00 PM IST
पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, छेड़छाड़ से थी परेशान
X
पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, छेड़छाड़ से थी परेशान

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले का 52 साल एक व्यक्ति उससे छेड़छाड़ करता था। इससे आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मना मोदी का जन्मदिन: जश्न में शामिल हुए CM रावत, कही ये बात

पड़ोसी करता था परेशान

पुलिस क्षेत्राधिकारी ए. कुमार राय के अनुसार ईश्वरपुरी फूल मंडी निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की 30 वर्षीय बेटी बुधवार रात घर की छत पर गई और वहां से कूद गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला 52 साल का मुकेश उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। बुधवार को भी आरोपी ने अपने घर की सीढ़ियों बैठकर बेटी को लेकर अश्लील कमेंट किए। परिजनों का कहना है कि आरोपी ने उनकी बेटी के सामने अश्लीलता की। इससे क्षुब्ध होकर उनकी बेटी ने मकान की तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

रिटायर्ड प्रिंसिपल के मुताबिक उनकी बेटी बीटेक करने के बाद बीटीसी की तैयारी कर रही थी। आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाला 52 साल का दबंग मुकेश अकसर उनके साथ किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ता रहता था। इस बात का विरोध किया जाता तो आरोपी गाली-गलौच शुरू कर देता था। इस वजह से उनकी बेटी काफी परेशान थी।

अश्लील हरकतें किया करता था पड़ोसी

युवती परिजनों के मुताबिक एक दिन पहले भी मुकेश ने बेवजह परिवार के साथ विवाद किया। महिला का आरोप है कि 52 साल का मुकेश अकसर उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें किया करता था। युवती जब छत पर कपड़े सुखाने जाती तो आरोपी अंडरवियर पहनकर अपनी छत पर बैठ जाता और उसे अश्लील इशारे किया करता था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ए. कुमार राय के अनुसार मृतका के पिता ने खुदकुशी की तहरीर दी है, इसमें छेड़छाड़ का भी जिक्र किया है। पूरे मामले में गहनता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्राधिकारी के अनुसार प्रांरभिक जांच में छेड़छाड़ से तंग आकर खुदकुशी की बात सामने नही आई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष और आरोपी एक ही खानदान के हैं। मृतका आरोपी की रिश्ते में बुआ लगती थी। दोंनो पक्षों के बीच मकान का विवाद भी सामने आया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को भी सूचना नही दी और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरु कर दी। मोहल्ले के एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस घटना की गहराई से जांच कर रही है।

रिपोर्ट: सुशील कुमार, मेरठ

ये भी पढ़ें: कृषि अध्यादेशों पर हल्लाबोल: अब होगी आर पार की लगाई, विरोध में उतरा ये दल



Newstrack

Newstrack

Next Story