×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Father's Day: बेटी का पिता को अनोखा गिफ्ट, चांद पर खरीद कर दिया जमीन

फादर्स डे पर वार्ड नंबर 17 पार्षद के पति विवेक गुप्ता को उनकी बेटी पूजा गुप्ता ने चांद पर 1 एकड़ जमीन गिफ्ट की है। उन्होंने बताया कि अभी तक चांद...

Ashiki
Published on: 22 Jun 2020 9:53 PM IST
Fathers Day: बेटी का पिता को अनोखा गिफ्ट, चांद पर खरीद कर दिया जमीन
X

सहारनपुर: फादर्स डे पर वार्ड नंबर 17 पार्षद के पति विवेक गुप्ता को उनकी बेटी पूजा गुप्ता ने चांद पर 1 एकड़ जमीन गिफ्ट की है। उन्होंने बताया कि अभी तक चांद पर मात्र तीन भारतीय लोगों ने जमीन ली हुई है। जिसमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत और अब सहारनपुर के विवेक गुप्ता की बेटी पूजा गुप्ता जो वार्ड नंबर 17 की रहने वाली है। बता दें कि पार्षद पिंकी गुप्ता की दो लड़कियां हैं और वह बहुत खुश है और उन्होंने बताया कि हमने अपनी बेटियों को कभी बेटों से कम नहीं समझा।

ये भी पढ़ें: अखिलेश का पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल, कहा- BJP की गलत नीतियों की जनता शिकार

पिता विवेक गुप्ता ने बताया की इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता मुझे मेरी बेटी पर गर्व है क्योंकि मेरी बेटी ने बेटों से बढ़कर मुझे इतना बड़ा तोहफा दिया है, मैं इस लम्हे को हमेशा याद रखूंगा।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/06/WhatsApp-Video-2020-06-22-at-6.37.02-PM.mp4"][/video]

अपने पापा के लिए फादर्स डे पर कुछ अलग चीज देना चाहती थी

पूजा गुप्ता ने बताया कि मैं सहारनपुर में रहती हूं मेरी शादी जांबिया मैं हुई है मैं USA ऐड एजेंसी में काम करती हूं, और मैं अपने पापा के लिए फादर्स डे पर कुछ अलग चीज देना चाहती थी। मेरा साइंस के प्रति बहुत लगाव रहा है। इसी में मैंने देखा कि चांद पर भी जमीन खरीदी जा सकती है। तो मैंने अपने पापा को एक एकड़ जमीन चांद पर खरीद कर गिफ्ट की है। मैंने इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री से जमीन खरीदी थी और अपने पापा को गिफ्ट की है।

ये भी पढ़ें: PM की समीक्षा बैठक के बाद हरकत में कमिश्नर, इस कार्य को 20 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश

कीमत का खुलासा नहीं करना चाहती...

जब हमने उनसे इस जमीन की कीमत पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं जमीन की कीमत का खुलासा नहीं करना चाहती क्योंकि मैंने गिफ्ट के तौर पर अपने पापा को यह जमीन गिफ्ट की है तो गिफ्ट की हुई चीज की कोई कीमत नहीं होती। वह बहुत अमूल्य चीज होती है। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने अपने पापा को एक ऐसा गिफ्ट दिया जो हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को बच्चों में भेदभाव नहीं करना चाहिए। क्योंकि आज जो लड़के कर सकते हैं वह लड़कियां भी कर सकती हैं। इसलिए यह भेदभाव खत्म कर देना चाहिए, इतना ही नहीं पूजा गुप्ता ने बेटी होने की मिसाल कायम की है।

रिपोर्ट: नीना जैन

ये भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण के बाद से भूकंप ही भूकंप, कई बार महसूस हुए झटके, दहशत में लोग



\
Ashiki

Ashiki

Next Story