×

'फिल्म पीरियड': आज अमेरिका से ऑस्कर अवार्ड लेकर पहुँची बेटियां, जोरदार स्वागत

शहर के लोगों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया स्नेह का कहना है कि में जब एक छोटे से गांव से निकल कर ऑस्कर अवार्ड जीत सकती हूं तो देश की हर बेटी कम इसी तरह जा सकती है ।

Shivakant Shukla
Published on: 4 March 2019 4:26 PM IST
फिल्म पीरियड: आज अमेरिका से ऑस्कर अवार्ड लेकर पहुँची बेटियां, जोरदार स्वागत
X

हापुड़: देश की राजधानी दिल्ली से 60 किलोमीटर दूर बसे यूपी के जनपद हापुड़ के गांव काठी खेड़ा से बनी फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद देश में खुशी का माहौल है| वही आज अपने गांव वापस लौटी बहू व बेटी का शहर के लोगों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया|

ये भी पढ़ें— भारत के बाद पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है ईरान

डॉक्यूमेंट्री फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को अमेरिका में ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था, यह फिल्म गांव काठी खेड़ा निवासी स्नेह व सुमन के ऊपर बनाई गई थी, फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिलने के बाद से ही जनपद हापुड़ और गांव पूरे विश्व की नजर में आया है, सोमवार को स्नेह और सुमन हापुड़ पहुंची|

ये भी पढ़ें— ये है रेलवे में चल रही 1.30 लाख पदों पर भर्ती की पूरी डिटेल, जल्द करें आवेदन

जिनका शहर के लोगों ने जगह-जगह जोरदार स्वागत किया स्नेह का कहना है कि में जब एक छोटे से गांव से निकल कर ऑस्कर अवार्ड जीत सकती हूं तो देश की हर बेटी कम इसी तरह जा सकती है ।

ये भी पढ़ें— एयर स्ट्राइक: कांग्रेस वाले सिद्धू साहेब बोले- पेड़ गिराने गए थे ?

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story