×

शाहजहांपुर में ऐसे अनोखे तरीके से रखा जाता है शव, आप भी हो जाएंगे हैरान

ये सुनकर हैरानी होगी कि अब शवों को लोहे के जाल में रखकर सुरक्षित किया जाएगा। ऐसा यूपी के शाहजहांपुर के पोस्टमार्टम हाउस पर किया गया है।

Roshni Khan
Published on: 28 Feb 2021 2:57 PM IST
शाहजहांपुर में ऐसे अनोखे तरीके से रखा जाता है शव, आप भी हो जाएंगे हैरान
X
शाहजहांपुर में ऐसे अनोखे तरीके से रखा जाता है शव, आप भी हो जाएंगे हैरान (PC: social media)

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में अब शवों को लोहे के जाल में बंद करके सुरक्षित रखने का इंतजाम किया गया है। इतना ही नहीं शव के उपर से जाल रखा जाएगा और रात के अंधेरे में कोई उठाकर न ले जाए, इसके लिए ताला डालने का भी खास व्यवस्था की गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि, शवों का पोस्टमार्टम होने से पहले चूहा या जानकारी उसको नोच न सके, और ताला इसलिए डाला जाएगा ताकि, कोई शव के साथ छेड़छाड़ या फिर शव को गायब न कर दें। सीएमओ की पहल के बाद पोस्टमार्टम हाउस में दो लोहे के मजबूत जाल रखवा भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:पंचनद परियोजना सहित शहर में भाजपा सरकार ने कराया चौमुखी विकास

अब शवों को लोहे के जाल में रखकर सुरक्षित किया जाएगा

ये सुनकर हैरानी होगी कि अब शवों को लोहे के जाल में रखकर सुरक्षित किया जाएगा। ऐसा यूपी के शाहजहांपुर के पोस्टमार्टम हाउस पर किया गया है। कुछ वक्त पहले खबरें आई थीं कि, शवों को चूहो ने काट दिया, जानवरों ने नोच दिया। शवों को सुरक्षित रखने के लिए सीएमओ की पहल पर लोहे के जाल बनवाकर पोस्टमार्टम हाउस पर रखवाए गए हैं। दरअसल पोस्टमार्टम हाउस पर शवों को रखने के लिए 2 छोट छोटे कमरे बने हैं। जब पोस्टमार्टम करने के लिए डाक्टर आते हैं, तब शवों को एक एक करके पोस्टमार्टम हाउस के अंदर ले जाया जाता है।

पोस्टमार्टम हाउस पर किसी तरह की सुरक्षा नहीं है

पोस्टमार्टम हाउस पर किसी तरह की सुरक्षा नहीं है। रात अंधेरे में कोई भी शव को गायब कर सकता है, या फिर शव का पोस्टमार्टम होने से पहले छेड़छाड़ भी हो सकती है। खास बात ये है कि, शवों को जमीन पर रखा जाता है, जिससे आशंका थी कि, चूहे या फिर कोई जानकारी शव को नोच न सके। इसी से बचाने के लिए सीएमओ ने शवों को सुरक्षित रखने के लिए लोहे के 2 बड़े जाल बनवाएंगे, उसके ऊपर महीन जाल भी लगवाया गया है ताकि, चूहे और कोई जानकारी शव तक न पहुच सके। फिलहाल अब रात में आने वाले शवों को जाल में सुरक्षित करके ताला डाल दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल में दिया नया चुनावी नारा, बोले- ‘2 मई को दीदी तो गई’

जहां पर फ्रीजर ज्यादा होते हैं, वहां पर जाल की आवश्यकता नहीं होती है

सीएमओ एसपी गौतम ने बताया कि, जहां पर फ्रीजर ज्यादा होते हैं, वहां पर जाल की आवश्यकता नहीं होती है। यहां पर ज्यादा शव आ जाने से दिक्कतें आने लगती है। शव के साथ छेड़छाड़ न हो और शव कोई उठाकर न ले जाए, इसलिए लोहे के जाल में शव रखकर ताला लगा दिया जाता है। इसके अलावा हमारे पास फ्रीजर नही है, शवों को जमीन पर रखना पड़ता है, कहीं कोई चूहा या अन्य जानकार शवों न नोच सके इसलिए लोहे के जाल में रखकर शवों को सुरक्षित किया जाता है।

रिपोर्ट- आसिफ अली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story