×

ठंड-बारिश का कोहराम: उत्तर प्रदेश के इन जगहों पर हो रही मौतें

उत्तर प्रदेश में हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम ने जबरदस्त करवट बदली है। बारिश और कई जिलों में ओलावृष्टि से प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है।

Roshni Khan
Published on: 14 Dec 2019 12:27 PM IST
ठंड-बारिश का कोहराम: उत्तर प्रदेश के इन जगहों पर हो रही मौतें
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम ने जबरदस्त करवट बदली है। बारिश और कई जिलों में ओलावृष्टि से प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ बस्ती यूपी में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। इस साल की ठंड ने कानपुर में 19 जबकि मेरठ में 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी देखें:नौकरियां ही नौकरियां! अब 10वीं पास वाले करें अप्लाई, कहीं छूट न जाए मौका

ठंड व बारिश से हुई मौतें

ठंड और बारिश की वजह से हरदोई में बिजली गिरने से दो बच्चो समेत तीन की मौत हो गई। फर्रुखाबाद में खेत की रखवाली कर रहे किसान की मौत हो गई। वहीं, अमरोहा जिले के भैंसरोली गांव में छप्पर के नीचे दबकर बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। एटा में पेड़ गिरने से किसान की जान चली गई। कई जिलों में खंभे गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है। ओलावृष्टि से अवध समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में सैकड़ों एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

कहीं 19 तो कहीं 22 साल का टूटा रिकॉर्ड

बुंदेलखंड समेत सेंट्रल यूपी के तकरीबन सभी जिलों में सर्द हवाओं, बारिश व ओलावृष्टि से मौसम हो गया। कानपुर में दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से ठंड ने 19 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी देखें:देश के इन जगहों पर नहीं लिया रफ्तार का मजा, तो फिर क्या किया, इस हॉलिडे ना करें ‘मिस’

मेरठ में दिसंबर में हुई बारिश का 22 साल का रिकॉर्ड टूट गया। वहीं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, शामली में भी बरसात और ओलावृष्टि के साथ तेज हवा चलने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। ठंड बढ़ गई। विद्युत लाइनों में फॉल्ट आने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि बारिश का असर अभी 24 घंटे तक पश्चिमी यूपी में बना रहेगा।

मुरादाबाद में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 89.2 एमएम बारिश हुई। संभल में तीन स्थानों पर बिजली गिरी। पवांसा में बीईओ दफ्तर पर बिजली गिरने से एक कर्मचारी झुलस गया। वहीं ब्रज के जिलों में भी बारिश-ओले से ठंड बढ़ गई है। फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। एटा के गांव लोहाखार में विष्णु दयाल (80) की तेज हवा में पेड़ गिरने जाने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई।

ये भी देखें:PF घोटाले में दो सीए गिरफ्तार, फर्जी फर्मों के जरिए ट्रांसफर किया पैसा

बारिश की वजह से पर्यटकों के लिए बंद रहा दुधवा नेशनल पार्क

लखीमपुर खीरी में बारिश को देखते हुए दुधवा नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद रहा। एफडी संजय पाठक ने बताया कि रविवार तक पर्यटन बंद कर दिया गया है। मौसम ठीक होने पर पर्यटक सोमवार को पार्क का भ्रमण कर सकेंगे। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बारिश और तेज हवाओं का दौर रविवार तक जारी रहेगा। उन्होंने कई जिलों में घने कोहरे का अंदेशा जताया है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story