TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: सांड ने किसान पर किया हमला, मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश

Hardoi News: खेतों की तरफ जा रहे हैं एक किसान को गुरुवार की सुबह सांड ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Pulkit Sharma
Published on: 13 July 2023 2:07 PM IST
Hardoi News: सांड ने किसान पर किया हमला, मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
X
Death of Farmer Attacked by Bull, Hardoi

Hardoi News: खेतों की तरफ जा रहे हैं एक किसान को गुरुवार की सुबह सांड ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रशासन के नाकारा पन से अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश पैदा हो रहा है जिले में इससे पहले भी आवारा गौवंशो के हमले में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तथा दर्जनों चोटिल हो चुके हैं।

थाना पिहानी के ग्राम दानपुर मजरा रसूलपुर निवासी 65 वर्षीय चंद्रिका पुत्र सुंदर गुरुवार को सुबह अपने खेतों की तरफ जा रहा था तभी गांव के बाहर एक आवारा सांड ने उसे पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया मृतक के परिजनों के अनुसार चंद्रिका लोहार खेड़ा पास आम व अमरूद के बाग की रखवाली करने जा रहा था। रास्ते में सांड मिल गया और उसने चंद्रिका प्रसाद को सींगों में फंसा कर पटक-पटक कर मार डाला।

अन्ना मवेशियों ने मचाया हुआ है आतंक

ग्रामीणों के मुताबिक बहादुर नगर, बरखेरिया ,सहादत नगर, रसूलपुर अंदा इब्राहिमपुर समेत दर्जनों गांव में अन्ना मवेशियों का आतंक मचा हुआ है। उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही दानपुर और आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीण त एकत्र हो गए। किसानों का कहना था कि प्रशासन की लापरवाही से किसान की जान गई है। बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद पशुओं को नहीं पकड़वाया गया।

क्या बोले प्रधान

रसूलपुर प्रधान रामशरण सिंह का कहना है कि रसूलपुर की गौशाला में 160 गोवंश है। गौशाला पूरी भरी होने के कारण आवारा सांड गांव में घूम रहे हैं। विकासखंड व अन्य अधिकारियों से इस संबंध में अवगत भी करा चुके हैं।परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

गौ संवर्धन के मामले में प्रशासन के नाकारापन से अब ग्रामीण आक्रोशित होने लगे हैं ।कभी ग्रामीण स्कूल में गोवंश को बंद करते हैं तो कभी सरकारी अस्पताल या सचिवालय में लेकिन इसके बावजूद प्रशासन अपनी आंखें मूंदे हुए बैठा है।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story