×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

9 नवम्बर को लखनऊ दौरे पर आयेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जानिए पूरा कार्यक्रम

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया लखनऊ महानगर ने आज 5 विधानसभाओं में गांधी संकल्प यात्रा निकाली। पार्टी ने सामाजिक जिम्मेदारी का ध्यान रखते हुये गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से जनमानस के बीच, रक्तदान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान, वृक्षारोपण, पर्यावरण, जल संचयन आदि मुद्दों को लेकर पहुंची।

SK Gautam
Published on: 7 Nov 2019 8:28 PM IST
9 नवम्बर को लखनऊ दौरे पर आयेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जानिए पूरा कार्यक्रम
X

लखनऊ: लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 9 नवम्बर को एक दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच रहे हैं। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि रक्षामंत्री 9 नवम्बर को सायं 3ः20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे वहां से दिलकुशा आवास पहुंचेंगे।

ये भी देखें : PF घोटालाः जानिए अब तक क्या हुआ, क्या है पूरा मामला, ऐसे फंसे करोड़ों रुपये

सायं 4ः30 बजे एच.ए.एल. आफिसर्स के साथ डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारी का जायजा लेंगे। सायं 5ः30 बजे सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड शाखा में अन्तर्राष्ट्रीय चीफ जस्टिस कान्फ्रंेंस का उद्घाटन करेंगे और सायं 7ः20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया लखनऊ महानगर ने आज 5 विधानसभाओं में गांधी संकल्प यात्रा निकाली। पार्टी ने सामाजिक जिम्मेदारी का ध्यान रखते हुये गांधी संकल्प यात्रा के माध्यम से जनमानस के बीच, रक्तदान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान, वृक्षारोपण, पर्यावरण, जल संचयन आदि मुद्दों को लेकर पहुंची।

ये भी देखें : नया खुलासा! इस मामले में भी पाकिस्तान निकला फिसड्डी, गिर गया इतना नीचे

इसी कड़ी में आज सरोजनी नगर विधानसभा के शारदानगर मण्डल 2 में आशियाना चैराहे से बंगला बाजार चैकी तक उ.प्र. सरकार में मंत्री/क्षेत्रीय विधायक स्वाती सिंह, सांसद कौशल किशोर द्वारा, उत्तर विधानसभा के मण्डल तीन में पन्ना लाल रोड डालीगंज से डालीगंज क्रासिंग तक विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में, पश्चिम विधानसभा के पश्चिम मण्डल 2 में विधायक सुरेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में उदय चैरसिया आफिस कैम्पवल रोड से जल निगम रोड साहू गेस्ट हाउस तक, महापौर संयुक्ता भाटिया के नेतृत्व में सिंगार नगर बारात घर से आलमबाग चैराहे तक, पूर्व विधानसभा में मण्डल 2 में कामाख्या विद्या मंदिर स्कूल से यूनिटी सिटी गोल चैराहे तक महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी के नेतृत्व में यात्रा निकाली गयी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story