×

दबंगों ने गिराया प्रधानमंत्री आवास योजना की छत, शिकायत करने पर मारा-पीटा

दबंगो ने प्रधानमंत्री आवास का छज्जा तोड़ा बहराइच नगर कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोपुरा दक्षिणी निवासी महिला लाभार्थी के पीएम आवास के निर्माण कार्य को दबंगो ने जबरन रूकवा दिया। इससे भी दिल नही भरा तो बुधवार को पीएम आवास का छज्जा भी तोड़ दिया।

SK Gautam
Published on: 20 Nov 2019 6:54 PM IST
दबंगों ने गिराया प्रधानमंत्री आवास योजना की छत, शिकायत करने पर मारा-पीटा
X

बहराइच: ताजा मामला बहराइच के नगर कोतवाली अंतर्गत कानूनगोपुरा का है जहां दबंगों ने पीड़ित का प्रधानमंत्री आवास छतिग्रस्त कर दिया है। दबंगों ने इन लोगों को मारा-पीटा भी है जिसकी शिकायत पीड़ित ने संबंधित थाने पर की लेकिन दबंगो के रसूख के चलते पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय के लिए गुहार लगाई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का हो रहा बंटा-धार

तस्वीरों में आप साफ देख पाएंगे कि किस तरह दबंग अपनी दबंगई से पीड़ितों का घर छतिग्रस्त कर रहा है और उसे प्रशासन का जरा भी भय नहीं है। बावजूद इसके कि मोदी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने के बजाय इस योजना का बंटा-धार किया जा रहा है।

ये भी देखें : बीजेपी के इस बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अश्लील वीडियो हुआ था वायरल

पुलिस पीड़ितों की शिकायत भी नहीं सुन रही एक तरफ तो सरकार योजनाएं चलाकर लोगों का भला करने में लगी है वहीं बहराइच पुलिस दबंगो का साथ देकर सरकार की मंशा पर पानी फेरती नजर आ रही है।

दबंगो ने प्रधानमंत्री आवास का छज्जा तोड़ा बहराइच नगर कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोपुरा दक्षिणी निवासी महिला लाभार्थी के पीएम आवास के निर्माण कार्य को दबंगो ने जबरन रूकवा दिया। इससे भी दिल नही भरा तो बुधवार को पीएम आवास का छज्जा भी तोड़ दिया।

ये भी देखें : जानिए संजय राउत ने क्यों कहा अभी NDA में ही है शिवसेना

दबंगो की दबंगई का वीडियों बनाकर किसी ने वायरल भी कर दिया। पीड़िता ने आधा दर्जन दबंगो के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। एएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

मुहल्ले के दबंग आवास निर्माण में रोडा बना रहे थे

कोतवाली क्षेत्र के कानूनगोपुरा निवासी सुशीला पांडेय पत्नी मिथलेश को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला था। आवास निर्माण की पहली किस्त मिलने के बाद आवास का निर्माण कार्य शुरू कराया था। आरोप है कि आवास निर्माण की शुरूआत कराने के दौरान से ही मुहल्ले के दबंग आवास निर्माण में रोडा बना रहे थे।

ये भी देखें : बरेली: नशबंदी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बुधवार को छज्जा निर्माण के लिए लगाए पाड को आधा दर्जन दबंगो ने ढहा दिया। विरोध करने पर पीड़िता व परिवारजन को जानमाल की धमकी दी। छज्जा ढहाने के दौरान दबंगो के कारस्तानी का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो संवाददाता के पास भी मौजूद हैं। एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले में जांच के आदेश दिए गए है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story