×

बाहुबली कांग्रेस नेता की श्रद्धांजलि में पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज रायबरेली पहुंचे। जहां भाजपा कर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। दिनेश शर्मा दिवंगत विधायक अखिलेश सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे रायबरेली है।

Roshni Khan
Published on: 1 Sept 2019 4:40 PM IST
बाहुबली कांग्रेस नेता की श्रद्धांजलि में पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
X

रायबरेली: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज रायबरेली पहुंचे। जहां भाजपा कर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। दिनेश शर्मा दिवंगत विधायक अखिलेश सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे रायबरेली है।

ये भी देखें:370 पर राहुल के बयान का संसद में इस्तेमाल करता है पाकिस्तान: अमित शाह

पुलिस लाइन मैदान में उनका हेलीकॉप्टर उतरा। सबसे पहले पुलिस लाइन मैदान में उन्हें पुलिस कर्मियो ने सलामी दी। उसके बाद भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। भाजपा एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा एमएलए धीरेंद्र सिंह और भाजपा एमएलए राम नरेश रावत ने पुलिस लाइन मैदान पहुंचकर उनका स्वागत किया।

ये भी देखें:महंगा हुआ सिलेंडर: इस महीने जेब हो जाएगी खाली, यहां जाने रेट

इसके बाद दिनेश शर्मा सीधे सड़क के रास्ते दिवंगत अखिलेश सिंह के पैतृक गांव लालूपुर चौहान के लिए चल दिए जहां वो तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी वही कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी श्रद्धांजलि वही तेरहवीं कार्यक्रम में मंत्री विधायको सहित लाखो लोगो ने दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि, वही भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहा। गौरतलब है कि बीती 20 अगस्त को पूर्व कांग्रेस विधायक अखिलेश सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story