×

महंगा हुआ सिलेंडर: इस महीने जेब हो जाएगी खाली, यहां जाने रेट

आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो गयी और खबरे आ रही हैं की ये महीना महंगाई से भरपूर होने वाला है। महीने के पहले ही दिन से लोगों पर महंगाई भारी पड़ने वाली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर से जहां बगैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 16 रुपए तक बढ़ाई।

Roshni Khan
Published on: 1 Sep 2019 10:46 AM GMT
महंगा हुआ सिलेंडर: इस महीने जेब हो जाएगी खाली, यहां जाने रेट
X

नई दिल्ली: आज से सितंबर महीने की शुरुआत हो गयी और खबरे आ रही हैं की ये महीना महंगाई से भरपूर होने वाला है। महीने के पहले ही दिन से लोगों पर महंगाई भारी पड़ने वाली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 सितंबर से जहां बगैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 16 रुपए तक बढ़ाई। वहीं दूसरी ओर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG की कीमतों में 50 से 55 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की है। रसोई गैस और सीएनजी के दामों को बढाया गया है जिसकी वजह से आम लोगों को गाड़ी चलाना महंगा पड़ेगा।

ये भी देखें:Voter ID Verification आज से शुरू, सत्यापन के लिए करने होंगे ये जरूरी काम

रसोई गैस हुई महंगी

देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन (IOC) के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आज से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 590 रुपए का मिलेगा। अगस्त में इसकी कीमत 574.50 रुपए थी। वहीं अब कोलकाता में सिलेंडर 601 की बजाय 616.50 रुपए, मुम्बई में 546.50 की बजाय 562 रुपए और चेन्नई में 590.50 की बजाय 606.50 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। वही, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपए, कोलकाता में 1114.50 रुपए, मुंबई में 1008.50 रुपए और चेन्नई में 1174.50 रुपए है। पिछले दो महीने सिलेंडर की कीमतों में लगातार कमी के बाद यह बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली-NCR में CNG की कीमतें बढ़ी

दिल्ली-NCR में IGL ने CNG के दामों में बढ़ोतरी की है। IGL ने दिल्ली-NCR, नोएडा, गाजियाबाद और गुरग्राम में सीएनजी के दामों में मुनाफा किया है। दिल्ली, रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल में 50 पैसे तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 55 पैसा महंगी हुई है। दामो की बढ़ोतरी के बाद से दिल्ली में CNG 47.10 रुपए प्रति किलो तो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.50 रुपए में मिलेगी। इसी तरह गुरुग्राम और रेवाड़ी में 58.95 रुपए तथा करनाल में यह 55.95 रुपए प्रतिकिलो में मिलेगी।

ये भी देखें:बुरा फंसे विधायक जी! बेडरुम में पत्नि संग बना रहे थे वीडियो, हो गए लीक

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड अब भी रात 12 बजे से तड़के सुबह 6 बजे के बीच CNG भरवाने वालों को 1.50 रुपए प्रति किलोग्राम की छूट देगी। ये छूट दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में मिलेगी।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story