TRENDING TAGS :
मैं और योगीजी, दूध और चीनी की तरह हैं- केशव प्रसाद मौर्या
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी जी कि तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी ने पांच साल में वह काम कर दिया, जितना कांग्रेस 55 साल में ना कर पाई। जो सवाल पाकिस्तान को करना चाहिए वह कांग्रेस और विदेशी कर रहें। कांग्रेस ने सेना का अपमान किया। लेकिन अब भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, अगर कोई आंख दिखायेगा तो उसकी आंख निकाल लेंगे।
लखनऊ: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने और योगी जी के संबंधों को लेकर उठे सवालों के जवाब में ये कहा कि मैं और योगी जी दूध और चीनी की तरह हैं, हमारा शरीर अलग है लेकिन, बाकी हमारी आत्मा एक है। आज राजधानी के गोमती नगर रिवरफ्रंट पर आयोजित एक निजी चैनल के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता के बीच बैठकर उनके सवालों के जवाब दिए और उन्होंने कहा कि मेरे और योगीजी में इतनी एकता है, कि सपा- बसपा दहशत में है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मोदी जी कि तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी ने पांच साल में वह काम कर दिया, जितना कांग्रेस 55 साल में ना कर पाई। जो सवाल पाकिस्तान को करना चाहिए वह कांग्रेस और विदेशी कर रहें। कांग्रेस ने सेना का अपमान किया। लेकिन अब भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, अगर कोई आंख दिखायेगा तो उसकी आंख निकाल लेंगे। हमारी सेना विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना और सबसे शक्तिशाली नेता भारत के पास है। देश की जनता को पूरा विश्वास है, कि 'धारा-370' को ख़त्म करने के लिए मोदी जी हैं, तभी मुमकिन है।
ये भी देखें :सपा में बगावत के सुर: तेजप्रताप यादव बोले मैनपुरी से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव
प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधने के साथ-साथ, सपा- बसपा गठबंधन और राहुल गांधी पर भी सवाल खड़े किए। चुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर सब संगठन तय करता है, अगर पार्टी तय करती है, तो मैं चुनाव लड़ूंगा। 15 साल सपा-बसपा ने प्रदेश की जनता को जमकर लूटा। विपक्षी दलों के महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि, पीएम मोदी से घबराए हुए हैं विपक्षी, खुद के अस्तित्व को बचाने के लिए एकजुट हो रहे हैं। मेरे और योगीजी की जोड़ी से भी विरोधी घबराए हुए हैं।
ये भी देखें :सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बीजेपी सरकार में गुंडों के दिल में खौफ है, लेकिन अखिलेश सरकार में लोग डरते थे। अबकी बार आए तो इस बार इतिहास के पन्नो में दर्ज होंगे। गोवंश रक्षा पर उन्होंने कहा कि अगर गोवंश को आवारा छोड़ा, तो हम पालेंगे। इस मौके पर जब केशव प्रसाद से 'मैं भी चौकीदार' गाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मोदीजी के काम के बडे बडे अर्थ होते हैं, वो जो करते हैं पूरी तरह सोच समझ कर करते हैं, और उन्होंने 130 करोड़ जनता के चौकीदार की भूमिका पूरी सजकता और सतर्कता से निभाई है।
उन्होंने आगे 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी बात की, और कहा- कि 2014 और 2017 से अच्छा 2019 होगा।