×

लड़कियों! ऐसे पहचानों अपने आस-पास मौजूद 'ठरकी बुड्ढों' को

Manali Rastogi
Published on: 23 July 2019 4:17 PM IST
लड़कियों! ऐसे पहचानों अपने आस-पास मौजूद ठरकी बुड्ढों को
X
लड़कियों! ऐसे पहचानों अपने आस-पास मौजूद 'ठरकी बुड्ढों' को

लखनऊ: आज लखनऊ का मौसम कुछ खास लगा। मन किया सुबह जल्दी उठकर दोस्तों के साथ एक छोटी सी वॉक पर चली जाऊ। फिर क्या था। मिलाया दोस्तों को फोन और निकल गयी वॉक पर। हम चार लड़कियां बस मेडिकल कॉलेज पहुंचे ही थे कि तभी एक 70-72 साल के चचा ने आवाज दी और कहा कि रोड पार करवा दो।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में पेश हुआ अनुपूरक बजट देखें तस्वीरें

लाठी के सहारे खड़े चचा कांप रहे थे। हमे लगा कि ये कही रोड क्रॉस करते हुए गिर न जाएं। ऐसे में मैंने और मेरी एक दोस्त ने उनके हाथ थाम लिए। भाईसाहब, इसके बाद तो चचा ने तो अपनी औकात दिखा दी। !@#$%^ (ये गाली है, वो क्या है हम शरीफ हैं तो गाली लिख नहीं सकते) उम्र का भी लिहाज नहीं था।

जैसे ही हमने उनका हाथ पकड़ना चाहा। इसपर ठरकी बुड्ढे ने कहा कि मैं ऐसे चल नहीं पाऊंगा। क्या मैं कंधे पर हाथ रख लूं? दादा की उम्र के थे तो हमने सोचा ठीक है ऐसे ही सही। मगर बुड्ढे ने अपनी औकात दिखा दी। ठरकी बुड्ढे ने तुरंत गंदे ढंग से हमें छूना शुरू कर दिया। मां कसम इतनी बुरी तरह से हमे कभी किसी आदमी ने नहीं छुआ।

यह भी पढ़ें: कश्मीर पर अमेरिका के इस बयान के बाद जरूर शर्मिंदा होंगे राष्ट्रपति ट्रंप

इसके बाद तो हमने उस ठरकी बुड्ढे को हौंकना शुरू कर दिया। दो-चार कंटाप भी जड़े। फिर क्या था। लड़कियों को बीच सड़क पर चीखते-चिल्लाते देख वहां भीड़ भी जमा हो गयी, जिसके बाद भीड़ ने भी उस ठरकी बुड्ढे को खूब हौंका।

इन सबके बाद हमारा आज का दिन तो बर्बाद होने ही वाला है। हमारा खून खौल रहा था। इसके बाद मैंने सोचा कि सभी को ऐसे ठरकी बुड्ढों की हरकतों के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए नेक काम में देरी न करते हुए आज मैं आपको बताउंगी कि ऐसे ठरकी बुड्ढों से कैसे निपटना चाहिए।

  • कभी किसी की गन्दी हरकत को अनदेखा न करें। इससे आपके बाद वो दूसरा शिकार खोजने लगेगा।
  • ठरकी बुड्ढे आपके सामने अपने आपको बेचारा दिखायेंगे और आपसे मदद मांगने के बाद आपके साथ गन्दी हरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें: डीएम से सैनिक के बेटे ने कहा परिवार सहित इच्छा मृत्यु की दे दीजिए अनुमति, ये है बड़ी वजह

  • पहले मैं बुड्ढों की मदद करती थीं लेकिन अब मैं कह रही हूं कि कभी किसी बुड्ढे की मदद मत करना।
  • ठरकी बुड्ढे सिर्फ सड़क पर ही आपके ऑफिस में भी होंगे। वो आपसे बेवजह बात करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: यूपी : इस मंत्री की टिप्पणी से विधानसभा में हो गया हंगामा, जानें पूरा मामला

  • ठरकी बुड्ढे कभी आपके पास आयेंगे और कभी ऑफिस में आपको अपने पास बुलाएँगे। आप पर अपना विश्वास जमायेंगे। उसके बाद कुछ जोक्स क्रैक करेंगे। यह ऐसा इसलिए करेंगे ताकि जान सके कि आप उनके जाल में फंसने के लिए कितना तैयार हो।
  • बेवजह कभी तारीफ करने के बहाने आपकी पीठ पर थपकी देंगे। हाथ फेरेंगे। इनका हाथ सिर्फ टटोलने की कोशिश करता है।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story