×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झाँसी: अधिकारी द्वारा रेल खंड का किया गया निरीक्षण, कर्मचारी हुए पुरस्कृत

मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा धौलपुर-झाँसी खंड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु, ढिलाई न बरतने तथा और भी सावधानी की आवश्यकता से अवगत कराया।

Newstrack
Published on: 11 Dec 2020 8:43 PM IST
झाँसी: अधिकारी द्वारा रेल खंड का किया गया निरीक्षण, कर्मचारी हुए पुरस्कृत
X
मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु, ढिलाई न बरतने से अवगत कराया।

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर द्वारा धौलपुर-झाँसी खंड का निरीक्षण किया गया । इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने स्टाफ से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 के इस संकट कालीन दौर में संक्रमण से बचने हेतु, ढिलाई न बरतने तथा और भी सावधानी की आवश्यकता से अवगत कराया। उन्होंने अपने दौरे में मुरैना स्टेशन, बिरलानगर स्टेशन, ग्वालियर स्टेशन, डबरा, दतिया स्टेशन के सघन निरीक्षण के साथ साथ तीसरी लाइन से सम्बंधित निर्माण व संस्थापन कार्य का निरीक्षण व प्रगति की परख आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिरलानगर स्टेशन पर पदचारी पुल के साथ-साथ नव स्थापित यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें... रेल यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 7 दिसंबर से इन ट्रेनों का बदल जाएगा टाइम टेबल

यात्री सुविधाओं का जायजा

ग्वालियर निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्कुलेटिंग क्षेत्र से जुड़े विकास मॉडल का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की बेहतरी हेतु निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान समपार फाटक सं 418 सहित संरक्षा सम्बंधित अन्य पहलुओं को भी देखा।

श्रीमाथुर द्वारा निरीक्षण के दौरान धौलपुर-झाँसी खंड से जुड़े विकास कार्यों पर सम्बंधित अधिकारीयों के साथ विचार विमर्श किया एवं कार्यों को समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीमाथुर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर ऑन-स्पॉट पुरस्कृत किया गया।

railway manager sandeep mathur फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...यात्रीगण सावधान: मुंबई लोकल ट्रेन में न बैठे ये, सिर्फ इनको मिली इजाजत

स्टाफ को सामाजिक दूरी का पालन

मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों को काउंसल करते हुए स्टाफ को सामाजिक दूरी का पालन तथा मास्क अथवा फेस कवर लगाये रखने समय-समय पर हाथ धोने अथवा सैनीटाईज करने पर विशेष जोर दिया जिससे कोविड के संक्रमण से हर संभव बचा जा सके।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबन्धसक के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अमित गोयल आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें...दर्जनों ट्रेनें रद्द हुईं: घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट, रेल यात्री सावधान

रिपोर्ट- बी. के. कुशवाहा



\
Newstrack

Newstrack

Next Story