×

दर्जनों ट्रेनें रद्द हुईं: घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट, रेल यात्री सावधान

दक्षिण रेलवे ने पहले 12 ट्रेनों को कैंसिल किया था। अब 6 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। दक्षिण रेलवे ने कहा है कि जो गाड़ियां कैंसिल की गई हैं उनका पूरा रिफंड दिया जाएगा।

Newstrack
Published on: 25 Nov 2020 6:14 PM IST
दर्जनों ट्रेनें रद्द हुईं: घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट, रेल यात्री सावधान
X
दर्जनों ट्रेनें रद्द हुईं: घर से निकलने से पहले देखें पूरी लिस्ट, रेल यात्री सावधान

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान 'निवार' चेन्नई से करीब 350 किमी दूर है। चेन्नई के साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर ने इसकी जानकारी दी है। चक्रवाती तूफान 'निवार' आज शाम को तमिलनाडु के कराईकाल और महाबलीपुरम के बीच टकराने वाला है। बताया जा रहा है कि आज देर रात को कल्पाक्कम और पुडुचेरी के नजदीक लैंडफॉल करेगा। इसके असर से 100 से लेकर 130-145 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलने की आशंका है। अब इस तूफान का असर भारतीय रेल सेवा भी पड़ा है।

चक्रवाती तूफान 'निवार' का असर रेल सेवा पर

बता दें कि दक्षिण रेलवे ने पहले 12 ट्रेनों को कैंसिल किया था। अब 6 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। दक्षिण रेलवे ने कहा है कि जो गाड़ियां कैंसिल की गई हैं उनका पूरा रिफंड दिया जाएगा। पैंसेंजर 6 महीने तक अपने टिकट का रिफंड क्लेम कर सकते हैं। रेलवे ने जो ट्रेनें रद्द की हैं वो इस प्रकार हैं।

train cancelled-2

ये भी देखें: Cyclone Nivar Live: लगातार आगे बढ़ रहा भयानक तूफान, हवा की रफ़्तार हुई तेज़

02624 तिरुवनंतपुरम-MGR चेन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन को जो 25 नवंबर को तिरुवनंतपुरम से चलनी थी, उसे ईरोड और MGR चेन्नई सेंट्रल के बीच रद्द किया गया है।

02602 मंगलुरु सेंट्रल-MGR चेन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 25 नवंबर को मंगलुरु से चलनी थी, सलेम और MGR चेन्नई सेंट्रल के बीच रद्द की गई है।

02640 अलाप्पुझा- MGR चेन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 25 नवंबर को अलाप्पुझा से चलनी थी, ईरोड और MGR चेन्नई सेंट्रल के बीच रद्द की गई है।

02623 MGR चेन्नई सेंट्रल- तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 26 नवंबर को चेन्नई से चलनी थी, MGR चेन्नई सेंट्रल और ईरोड के बीच रद्द किया गया है।

02601 MGR चेन्नई सेंट्रल-मंगलुरु सेंट्रल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 26 नवंबर को चेन्नई से चलनी थी, MGR चेन्नई सेंट्रल और सलेम के बीच रद्द की गई है।

02639 MGR चेन्नई सेंट्रल-अलाप्पुझा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन जो 26 नवंबर को चेन्नई से चलनी थी, MGR चेन्नई सेंट्रल और ईरोड के बीच कैंसिल की गई है।

ये भी देखें: अलर्ट पर दिल्ली-देहरादून: यात्रीगण अब इसके लिए रहें तैयार, हो गया ऐलान

26 नवंबर के लिए भी रद्द हुई ट्रेन

दक्षिण रेलवे ने पहले 12 ट्रेनों को कैंसिल किया था, अब 6 अन्य ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया है। 27 नवंबर को ये ट्रेन हुई कैंसल-रेलगाड़ी संख्या 02017/02018 नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23, 24 तथा 27.11.20 को रद्द रहेगी।

इसके अलावा रेलगाड़ी संख्या 02091/02092 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24 तथा 27.11.20 को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 04887/04888 बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23, 24 तथा 27.11.20 को रद्द रहेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story