×

डायल 100 : झगड़े का निपटारा करनी पहुंची टीम ने महिला को लात-घूसों से पीटा

Aditya Mishra
Published on: 21 Aug 2019 7:07 PM IST
डायल 100 : झगड़े का निपटारा करनी पहुंची टीम ने महिला को लात-घूसों से पीटा
X

कानपुर: मामूली झगड़े में पहुंची डायल 100 की महिला सिपाहियों ने एक महिला पर थप्पड़ों और लात घूसों की बरसात कर दी। महिला को सरे राह घसीटते हुए ले गई।

पिटाई के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल एक गोलगप्पे वाला छोटे बच्चे को पीट रहा था।

ये भी पढ़ें...UP नया मंत्रिमंडल: इनकी बल्ले-बल्ले, पहली बार विधायक और बन गए मंत्री

ये है पूरा मामला

महिला ने बच्चे को बचाते हुए गोलगप्पे वाले को तमाचा मार दिया था। इस पर गोलप्पे वाले ने डायल 100 को सूचना दी थी ।

पनकी थाना क्षेत्र स्थित गंगागंज इलाके में रहने वाली शाजिया नाज के घर के सामने गोलगप्पे वाला ठेला लगाता है । बीती मंगलवार शाम के वक्त गोलगप्पे वाला एक बच्चे को पीट रहा था।

ये भी पढ़ें...बहुत शर्मनाक: 150 छात्रों को किया गंजा, फिर करवाया ये काम

शाजिया नाज उस बच्चे को बचाने के लिए पहुंच गई। शाजिया ने बच्चे को बचाते हुए गोलगप्पे वाले को तमाचा मार दिया था। झगड़े की सूचना पर डायल 100 की टीम मौके पर पहंच गई।

महिला सिपाहियों ने शाजिया नाज को घर के अंदर से घसीटते हुए थप्पड़ों और लातघूसों से पिटाई करना शुरू कर दिया। महिला सिपाहियों की पिटाई से शाजिया की तबियत बिगड़ गई। महिला का उपचार एक निजि अस्पताल में चल रहा है।

क्या कहती है पुलिस

एसपी वेस्ट संजीव सुमन के मुताबिक झगड़े की सूचना पर डायल 100 की टीम मौके पर पहुची थी। आपस में वहां दो परिवारों के बीच झगड़ा हो रहा था। जिसमें महिलाए भी लड़ रही थी , जब महिला सिपाहियों उन्हे रोकने का प्रयास किया तो हाथापाई हुई थी ।

सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर उसकी विवेचना की जाएगी । इसमें जो दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...भारत में कंकाल झील: कहां से निकल रहे इंसानी ढांचे, कौन है इनका कातिल

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story