TRENDING TAGS :
बहुत शर्मनाक: 150 छात्रों को किया गंजा, फिर करवाया ये काम
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाता मेडिकल विश्वविद्यालय, रैगिंग के नाम से जूनियर छात्रों के सिर मुंडवाए और झुककर सलाम कराते हुए कर रहे हैं उत्पीड़न। मुलायम सिंह द्वारा बनवाये गए सैफई विश्वविद्यालय की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनको देख कर आप हैरान हो जाएंगे हैं।
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाता मेडिकल विश्वविद्यालय, रैगिंग के नाम से जूनियर छात्रों के सिर मुंडवाए और झुककर सलाम कराते हुए कर रहे हैं उत्पीड़न। मुलायम सिंह द्वारा बनवाये गए सैफई विश्वविद्यालय की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनको देख कर आप हैरान हो जाएंगे हैं।
150 छात्रों के मुंडवाए सिर
सैफई विश्वविद्यालय के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के करीब 150 छात्रों का सर मुंडवा दिया गया है और उन्हें सीनियर छात्रों को झुक कर सलाम करना पड़ता है। यही नहीं सभी लोगों को हॉस्टल से लाइन में कॉलेज तक जाना होता है और इसी तरह वापस भी आना होता है।
यह भी देखें... होंगे 4 बड़े ऐलान: मोदी की राहत पैकेज बूटी, दूर होगीं सारी समस्याएं
मुलायम सिंह के द्वारा बनवाया गया सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जिसको मिनी पीजीआई के नाम से जाना जाता है। वहां पर मेडिकल की पढ़ाई होती है। सत्र प्रारंभ हो गया है। एमबीबीएस के छात्रों का दाखिला होने के बाद रैगिंग रुकने का नाम नहीं ले रही।
प्रथम वर्ष के एमबीबीएस में पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर उन सभी 150 छात्रों के सिर मुंडवा दिए गए हैं साथ ही उन सभी से सड़क पर झुक कर सलाम करते हुए चलने के लिए बाध्य किया जाता है।
देखें वीडियों...
मिलती हैं गालियां
इन सभी छात्रों को सड़क पर चलते हुए अगर कोई सीनियर मिल जाता है तो झुक कर सलाम करना पड़ता है। इन्हें हॉस्टल से कॉलेज तक लाइन में जाना होता है और ऐसे ही वापस आना होता है। अगर लाइन टूट जाए तो सीनियर की गालियां मिलती हैं।
यह भी देखें... हेलीकॉप्टर क्रैश: बचाने पहुंचा था, लेकिन हुआ हादसा और 3 की हुई दर्दनाक मौत
जिस प्रकार से सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने आदेश दिया है कि किसी भी संस्थान में रैगिंग नहीं होगी लेकिन यह विश्वविद्यालय के सीनियर छात्रों में किसी भी प्रकार का भय नहीं है और वह अपने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग कर उन सभी का उत्पीड़न कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस विश्वविद्यालय का विवादों से पुराना नाता है लेकिन यहां पर जब इससे संबंधित कुलपति डॉ राजकुमार से बात की तो उन्होंने रैगिंग को एक संस्कार बताया और एक पक्ष से वह पक्षधर होते नजर आए और दूसरे पक्ष से जांच की बात कहकर उन्होंने रैगिंग को नकारा।
यह भी देखें... पोर्न स्टार का बुरा हाल: सालो से पड़ी है सुरंग में, होती सबसे ज्यादा सर्च
डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट
सैफ़ई मेडिकल कालेज में रैगिंग के मामले में डीएम जेबी सिंह ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जांच रिपोर्ट में मेडिकल कालेज के वीसी डॉ. राजकुमार के खिलाफ लापरवाही की बात कही गई है।
इतना ही नहीं रजिस्ट्रार द्वारा जाँच आख्या में भी तथ्य स्प्ष्ट न करने के बारें में भी जिक्र किया गया है। रैगिंग मामला पाया गया लेकिन छात्रों द्वारा इस बात की नही की गई है। उसके बारे में भी उल्लेख किया गया है।
�