×

डायमंड ग्रुप की नई पेशकश एमविक पाम स्टेट, उपभोक्ताओं की कसौटी पर उतरा खरा

आज जहां पूरी दुनिया मंदी से उबरने का प्रयास कर रही है, वहीं एक सुखद खबर है कि रियल एस्टेट के कारोबार में तेजी दिखाई दे रही है। इस कड़ी में अपने कार्य क्षेत्र में 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने वाली कंपनी 'डायमंड ग्रुप' ने लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर गोसाईगंज स्थित अपने नए प्रोजेक्ट 'एमविक पाम स्टेट' का शुभारंभ किया। 

Monika
Published on: 18 Jan 2021 4:45 PM GMT
डायमंड ग्रुप की नई पेशकश एमविक पाम स्टेट, उपभोक्ताओं की कसौटी पर उतरा खरा
X
डायमंड ग्रुप की नई पेशकश 'एमविक पाम स्टेट', उपभोक्ताओं की कसौटी पर उतरता है खरा

लखनऊ: आज जहां पूरी दुनिया मंदी से उबरने का प्रयास कर रही है, वहीं एक सुखद खबर है कि रियल एस्टेट के कारोबार में तेजी दिखाई दे रही है। इस कड़ी में अपने कार्य क्षेत्र में 8 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने वाली कंपनी 'डायमंड ग्रुप' ने लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर गोसाईगंज स्थित अपने नए प्रोजेक्ट 'एमविक पाम स्टेट' का शुभारंभ किया।

आलोक मिश्रा ने किया उद्घाटन

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई कार्यक्रम का उद्घाटन आईआरएस आलोक मिश्रा ने दीप प्रज्वलन करके किया व एक रंगारंग कार्यक्रम में कई संगीत में प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा ने अपने उद्घाटन उदबोधन में कहा कि 'डायमंड ग्रुप ने बीते 8 वर्षों में अपने कई प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, इस ग्रुप की खास बात यह है कि यह ग्रुप उपभोक्ताओं की कसौटी पर खरा उतरता है और यही विश्वास उन्हें तरक्की के रास्ते पर ले जा रहा है।'

एमविक पाम स्टेट

नए प्रोजेक्ट पर की चर्चा

अपने नए प्रोजेक्ट एमविक पाम स्टेट की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए कंपनी के सीएमडी अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि '94 बीघे में फैली हमारी यह परियोजना सभी आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस है। इस का मानचित्र नगर पंचायत लखनऊ से पास हो चुका है और हम इस पर काफी काम भी कर चुके हैं। इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि हमने 40% से ज्यादा क्षेत्र ग्रीनलैंड के लिए छोड़ा है। इसके अलावा 33000 स्क्वायर फिट का एक बड़ा पार्क और अन्य छोटे पार्क इस परियोजना में विकसित किए जाएंगे।

एमविक पाम स्टेट

ये भी पढ़ें- इटावा: सरकारी कार्यालय बना दारू का अड्डा, ड्यूटी पर जाम छलकाते दिखे कर्मचारी

ये सारी सुविधाएं होंगी

पाम स्टेट में 1034 स्क्वायर फीट से लेकर 3500 तक के प्लाट उपलब्ध है। इनकी आरंभिक कीमत 1500 रुपए स्क्वायर फिट रखी गई है। इसके अलावा इसमें स्विमिंग पूल, स्कूल, पार्क, स्ट्रीट लाइट, सीवर, जिम्नेजीयम, बिजली, पानी, सीसीटीवी कैमरा से युक्त गार्ड सहित सुरक्षा और चौड़ी सड़कों सड़कों का निर्माण किया जाएगा। हमें आशा है कि हमने जिस तरीके से अपने पिछले 8 प्रोजेक्ट लखनऊ में पूरे किए हैं, उसी तरह उपभोक्ताओं का सहयोग हमें इस प्रोजेक्ट में भी मिलेगा और हम अपने उपभोक्ताओं को पूरा विश्वास दिलाते हैं कि हम उनकी अपेक्षाओं पर हमेशा की तरह इस बार भी खरे उतरेंगे।'

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीपीएस मीडिया सलूशन का विशेष योगदान रहा है। इस अवसर पर कंपनी के मनीष वर्मा, पंकज, आरसी यादव, शैलेंद्र, गुरमीत सिंह और कंचन सिंह मौजूद थे।

शाश्वत मिश्रा

ये भी पढ़ें : केंद्रीय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के भाई की मौत, सहारनपुर में मिला शव, मचा हड़कंप

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story