×

बड़ा फैसला: कालेजों में मोबाइल बैन, अगर ले गए तो मिलेगी ये सजा

नए नियमों का उल्लंघन करने पर मोबाइल फोन जब्त कर लिया जाएगा। नियम के तहत मोबाइल फोन रखा तो जा सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल परिसर से बाहर ही किया जा सकेगा।

Shivakant Shukla
Published on: 17 Aug 2023 5:56 PM IST
बड़ा फैसला: कालेजों में मोबाइल बैन, अगर ले गए तो मिलेगी ये सजा
X

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा निदेशालय ने परिसर में पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए कुछ नये नियम लागू किया है। इस नए नियम को मुताबिक विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में अब छात्र मोबाइल में व्यस्त नहीं दिखाई देंगे, क्योंकि उच्च शिक्षा निदेशक के आदेश पर कैंपस के अंदर मोबाइल के उपयोग पर बैन लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें—डोर-बेल खराब है… कृपया मोदी-मोदी चिल्लाएं, तभी खुलेगा दरवाजा

नए नियम के मुताबिक, अब कॉलेज या यूनिवर्सिटी अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना स्वीकार्य नहीं होगा। सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षक भी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल परिसर के अंदर नहीं कर सकेंगे।

मोबाइल फोन कर लिया जाएगा जब्त

अब क्लास में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे टीचर, होगी कार्रवाई

नए नियमों का उल्लंघन करने पर मोबाइल फोन जब्त कर लिया जाएगा। नियम के तहत मोबाइल फोन रखा तो जा सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल परिसर से बाहर ही किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें—होमगार्डों की बेरोजगारी पर डीजीपी ओपी सिंह ने दिया बड़ा बयान

यूनिवर्सिटीज और डिग्री कॉलेजों या क्लास रूम में स्टूडेंट्स मोबाइल पर बात, व्हाट्सएप या फिर गेम खेलते मिले तो उनका मोबाइल जब्त कर लिया जाएगा। हालांकि जब्त किया गया मोबाइल वापस कर दिया जाएगा लेकिन इसके लिए छात्रों के पेरेंट्स को बुलाया जाएगा और चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद ही मोबाइल वापस किया जाएगा।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story