TRENDING TAGS :
राम मंदिर भूमि पूजनः और कुछ नहीं तो मूहूर्त को लेकर भिड़ गए, क्या चाहिए इनको
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर विवाद शुरु हो गया है। भूमि पूजन के मूर्हत को लेकर संतों में दो फाड़ हो गया है।
वाराणसी: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर विवाद शुरु हो गया है। भूमि पूजन के मूर्हत को लेकर संतों में दो फाड़ हो गया है। द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के लिए पांच अगस्त के मुहूर्त पर सवाल उठाया है। स्वरुपानंद सरस्वती के प्रतिनिधि अविमुक्तेश्वरानंद ने सवाल उठाते हुए कहा कि कोई कार्य उत्तम काल खंड में शुरू किया जाता है। पांच अगस्त को दक्षिणायन भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। शास्त्रों में भाद्रपद मास में गृह-मंदिरारंभ निषिद्ध है।
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में लगा बेटी का दाम: 45000 में हैवानियत पर उतरा बाप, किया ये काम
'मंदिर नहीं संघ का कार्यालय बन रहा है'
अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नाम पर बीजेपी राजनीति कर रही है। बगैर शुभ मूर्हत के ही भूमि पूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये भूमि पूजन राममंदिर का नहीं हो रहा है बल्कि बल्कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का नया दफ्तर खुल रहा है। उन्होंने कहा कि भाद्रपद में किया गया गृहारंभ निर्धनता लाता है। विष्णु धर्म शास्त्र के अनुसार, भाद्रपद मास में किया गया शुभारंभ विनाश का कारण होता है। ये कुछ वैसा ही साबित होगा जैसे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नाम पर मंदिरों को तोड़ा गया। उसके बाद से कोरोना जैसी महामारी ने देश में दस्तक दी है।
ये भी पढ़ें:प्रो0 विजय कृष्ण सिंह,प्रो0 अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल एक माह की अवधि तक विस्तारित किया
'भूमि पूजन के लिए मोदी के पास रहेगा सिर्फ 32 सेकेंड'
काशी विद्वत परिषद के मंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि हरिशयनी एकादशी से देवोत्थान एकादशी के बीच विवाह आदि मंगल कार्य करने का निषेध है, लेकिन पूजन आदि धार्मिक कार्यों पर रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि भूमि पूजन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर का हो रहा है, इसलिए शुभ दिन और मंगल मुहूर्त का कोई मतलब नहीं है। दरअसल 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच का समय आरक्षित किया गया है। हालांकि मोदी के पास भूमि पूजन के लिए सिर्फ 32 सेकेंड का समय ही रहेगा।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।