TRENDING TAGS :
कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 7 होटल सीज
कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कोशिश की जा रही है। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वाराणसी में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन ना करना होतलवालों को भारी पड़ गया।
वाराणसी: कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कोशिश की जा रही है। लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वाराणसी में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन ना करना होतलवालों को भारी पड़ गया। जिला प्रशासन ने 7 होटल को सीज करने के साथ 7 के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस पर न्यूजट्रैक की लोगों से अपील-22 मार्च को अपने घरों में ही रहें
विदेशियों की जानकारी छिपाने पर हुई कार्रवाई
जिला प्रशासन ने कैंटोमेंट इलाके के 15 होटलों के ख़िलाफ़ ये कारवाई की। सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक़ के मुताबिक कोरोना वायरस को देखते हुए होटलों को कई दिशा निर्देश दिए गए थे।
लेकिन चेकिंग के दौरान कई होटलवाले एडवाइजरी का पालन करते नहीं दिखे। आगंतुकों के रजिस्टर में गड़बड़ी देखने को मिली। यहीं कुछ होटलवालों ने विदेशी नागरिकों की भी जानकारी को छिपाया।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बिल गेट्स ने किया ये बड़ा एलान
लिए ये है गाइड लाइन
-विदेशी नागरिक स्वयं को अपने निवास स्थान पर स्वयं होम कोरोनटाइन रखें।
-विदेशी नागरिकों को रुकआने वाले भवन स्वामियों को दिशा निर्देश।
- वाराणसी में मौजूद सभी विदेशी नागरिक स्वयं को अपने निवास स्थान (यथा- होटल, गेस्ट हाउस, पेईंग हाउस, लॉज, निजी आवास तथा सरकारी गेस्ट हाउस) पर ही स्वयं होम कोरोनटाइन रखें।
-विदेशी नागरिक तभी आने-जाने के लिए स्वतंत्र होंगे जब इन्हें शहर छोड़ कर जाना होगा।
- किसी भी दशा में विदेशी नागरिक भवन को छोड़कर बाहर न जाएं।
- सभी विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य पर भी पर्याप्त ध्यान भवन स्वामियों द्वारा रखा जाएगा।
-किसी भी विदेशी नागरिक को सर्दी, जुकाम, बुखार की शिकायत होती है, तो तत्काल कंट्रोल रूम के नम्बर पर फोन करें।
-लैंडलाइन नंबर-0542-2508077 मोबाइल नंबर-8114001673 जिला मलेरिया अधिकारी के मोबाइल नंबर-9119814964