×

सरकार का बड़ा फैसला: इन 7 देशों से आने वाले यात्रियों को यहां रखे जाने व्यवस्था

जिले में सात देशों स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ईरान, साउथ कोरिया व जापान से आने वाले यात्रियों को अलग रखने के लिए मेडिकल कालेज में 30, एनटीपीसी में दस, सीएचसी टाण्डा में पांच तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय में पांच बेड की व्यवस्था की गई है।

SK Gautam
Published on: 13 March 2020 6:10 PM IST
सरकार का बड़ा फैसला: इन 7 देशों से आने वाले यात्रियों को यहां रखे जाने व्यवस्था
X

अंबेडकर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस को लेकर की गई हाईलेवल मीटिंग किये जाने और कोरोना को महामारी की श्रेणी में रखे जाने का एलान किये जाने के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अशोक कुमार व महामाया राजकीय ऐलोपैथिक मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ0 पीके सिंह ने अन्य चिकित्सकों के साथ व्यवस्था का जायजा लिया।

सीएमओ ने लिया तैयारियों का जायजा

जिले में सात देशों स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ईरान, साउथ कोरिया व जापान से आने वाले यात्रियों को अलग रखने के लिए मेडिकल कालेज में 30, एनटीपीसी में दस, सीएचसी टाण्डा में पांच तथा संयुक्त जिला चिकित्सालय में पांच बेड की व्यवस्था की गई है। डाॅ0 आशुतोष सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर सम्भव व्यवस्था कर ली गई है।

जिले में थाईलैण्ड से आये एक व्यक्ति की मेडिकल रिस्पांस टीम द्वारा जांच की गई लेकिन उसमें कोरोना के कोई लक्षण नही पाये गये हैं। फिर भी उस यात्री को 28 दिन तक घर पर ही रहने व भीड़ भाड़ वाले स्थान पर नही जाने की सलाह दी गई है। इसके पूर्व जिला चिकित्सालय व मेडिकल कालेज में दस-दस बेड व सभी सीएचसी पर एक-एक बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है।

ये भी देखें: शाहीन बाग में बुर्क़ा पहनी लड़की का अश्लील वीडियो वायरल, कर रही थी ये गंदा काम

यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि जिला चिकित्सालय में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क करने के लिए सीएमएस के नम्बर पर सम्पर्क करने की बात कही गई है लेकिन सीएमएस डाॅ0 एसपी गौतम लगभग रोजाना रात आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक अस्पताल परिसर से गायब रहते हैं । ऐसे में जिला अस्पताल में इसको लेकर कितनी सतर्कता बरती जा रही है वह लापरवाह सीएमएस की कारस्तानी से खुद ही समझा जा सकता है।

केवल सात देशों को शामिल किये जाने पर उठे सवाल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा केवल सात देशों से आने वाले यात्रियों की ही मानीटरिंग किये जाने की जानकारी दिये जाने के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। चीन, जहां से फैले इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपने आगोश में ले लिया है उस देश को ही इसमें से बाहर कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अमेरिका में कोरोना से 41 लोगों के मरने की पुष्टि की है लेकिन उसे भी माॅनीटरिंग की सूची में नही रखा गया है।-

ये भी देखें: Google में मचा हड़कंप: यहां भी पहुंच गया ये खतरनाक वायरस, अलर्ट जारी

डब्लू एच ओ ने 122 देशो में कोरोना वायरस फैलने की जानकारी दी है लेकिन केवल सात देशों को माॅनीटरिंग सूची में रखे जाने की स्वास्थ्य विभाग की मंशा को कोई समझ नही पा रहा है। इस सम्बन्ध में डाॅ0 आशुतोष सिंह का कहना है कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिन देशों के नाम बताये गये थे उनमें यही सात देश ही शामिल हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story