×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानपुर देहात: जब विकास भवन में अचानक पहुंचे डीएम, सबकी जमकर ली क्लास

निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण अधिकारी सहित कई कर्मचारी नदारद मिले। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Shraddha Khare
Published on: 9 March 2021 6:24 PM IST
कानपुर देहात: जब विकास भवन में अचानक पहुंचे डीएम, सबकी जमकर ली क्लास
X
कानपुर देहात: जब विकास भवन में अचानक पहुंचे डीएम, सबकी जमकर ली क्लास

कानपुर देहात : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास भवन में संचालित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभागों में हड़कम्प मच गया तथा कई अधिकारी, कर्मचारी नदारद भी मिले जिनका वेतन रोकने व स्पष्टीकरण मागने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज दिनांक 9 मार्च 2021 को प्रातः 10ः15 बजे विकास भवन पहुंचे। इस दौरान सर्वप्रथम समाज कल्याण विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण अधिकारी सहित कई कर्मचारी नदारद मिले। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है। इसीक्रम में उनके द्वारा पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया, वहीं डीपीआरओ कार्यालय के निरीक्षण में पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले तथा भ्रमण पुस्तिका न बनाये जाने पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ से नाराजगी भी प्रकट की। उन्होंने रजिस्टर के पन्ने पलटते हुए कहा कि मेरे निरीक्षण में अनुपस्थिति दर्ज की गयी है किन्तु डीपीआरओ द्वारा उपस्थिति को लेकर कोई संज्ञान नही लिया गया है।

जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय का हुआ निरीक्षण

इस मामले में अप्रसन्नता जाहिर की है। वहीं जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें जिला कृषि अधिकारी सहित सभी कर्मचारी अनुपस्थित मिले यही नही उपस्थित कर्मचारी द्वारा दूसरे के नाम के आगे हस्ताक्षर किया गया था जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। इसी कड़ी में प्रेरणा कैन्टीन को भी देखा और कैन्टीन में मिलने वाले सामग्री के रेट बोर्ड का भी संज्ञान लिया। इसी क्रम में आरईडी विभाग के अधिशाषी अभियंता की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये गये है।

भ्रमण पुस्तिका पर कोई अंकन न होने पर नाराजगी जाहिर की

इसी क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अनुस्थित को लेकर दूरभाष पर उनसे जानकारी ली तथा समय पर न आने के मामले में नाराजगी भी प्रकट की। इसी क्रम में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंच निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि डेरापुर निरीक्षण में गये है किन्तु भ्रमण पुस्तिका पर कोई अंकन न होने पर नाराजगी जाहिर की तथा दूरभाष पर अधिकारी व कर्मचारी के बारे में जानकारी ली गयी।

kanpur dehat

ये भी पढ़े.....औरैया: स्वास्थ्य केंद्रों पर चलेगा हस्ताक्षर अभियान, दिलायी जाएगी शपथ

जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को दिए निर्देश

इसी क्रम में पीओ नेडा व जिला कार्यक्रम तथा डीसी मनरेगा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों केे कार्यालय छोडने से पूर्व भ्रमण पुस्तिका पर अंकन करना आवश्यक होगा तथा अधिकारी समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, पीडी दिनेश कुमार यादव, आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : मनोज सिंह

ये भी पढ़े.....बस्ती: बेरोजगारी के चलते बनें लुटेरे, मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ें

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story