TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कभी सोचा था 53 लाख की शराब, मिलेगी स्कूल में

अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा आदर्श सौरंग माध्यमिक विद्यालय, कोयना थाना बागवाला में अवैध तरीके से शराब का निर्माण करते हुए एक अभियुक्त नीटू उर्फ अवनेश पुत्र नरेशचंद्र निवासी कोयना थाना बागवाला, एटा को मय लाखों की अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।

SK Gautam
Published on: 25 Jun 2019 8:59 PM IST
कभी सोचा था 53 लाख की शराब, मिलेगी स्कूल में
X
illlegal-liqer-eta

एटा : जनपद के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने बीते 24 घंटों में कार्यवाही के दौरान दो तस्करों सहित 53 लाख की शराब तथा लाखों की अवैध शराब बनाने के रैक्टीफाइड स्प्रिट सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा आदर्श सौरंग माध्यमिक विद्यालय, कोयना थाना बागवाला में अवैध तरीके से शराब का निर्माण करते हुए एक अभियुक्त नीटू उर्फ अवनेश पुत्र नरेशचंद्र निवासी कोयना थाना बागवाला, एटा को मय लाखों की अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।

ये भी देखें : पटरी से उतरी हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, तीन की मौत

वही पुलिस कार्रवाई से पूर्व , चार अन्य अभियुक्त मौके से भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से *270 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब कीमत करीब 8 लाख रुपए, एक टाटा सफारी व दो ट्रैक्टर, 100 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट तथा भारी मात्रा में उत्तर प्रदेश आबकारी के रेपर, ढक्कन व होलोग्राम बरामद किए हैं।

मौके से पकड़े गए तस्कर नीटू उर्फ अवनेश के विरुद्ध गेंगेस्टर की कार्यवाही की जा रही है वहीं दूसरे थाना मारहरा क्षेत्र में पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर तस्करी को ले जायी जा रही 1186 पेटी अवैध देशी शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।

24 जून को क्षेत्राधिकारी सदर वरूण कुमार के नेतृत्व में थाना मारहरा पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ट्रक में छुपाकर ले जायी जा रही 1186 पेटी अवैध देशी शराब सहित एक अभियुक्त को पिवारी चैकी के पास से समय करीब आठ बजे गिरफ्तार किया गया है, तथा एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।

ये भी देखें : मजदूर के बेटे ने पास किया जेईई मेंस, कहानी जानकर रो देंगे आप

सख्ती से पूछे जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि ट्रक मालिक जावेद ने इस शराब को सोनीपत, हरियाणा से लोड़ कराकर शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश पहुॅचाने के लिए भेजा था। कब्जे में लिये गये ट्रक को चैक किया गया तो उसमें 1186 पेटी गैरप्रांतीय देशी शराब क्रेजी रोमियो व्हीस्की की बरामद हुयी।

बरामद शराब की अनुमानित कीमत 45 लाख रूपये है, तथा पकड़े गए अभियुक्त इमरान अली पुत्र शहजाद अली निवासी इसाक कालौनी खजराना, इंदौर, मध्यप्रदेश ने बताया कि पुलिस तथा आबकारी विभाग से बचने के लिए फर्जी बिल्टियॉ बनवाकर ट्रक के कैबिन में रखे रहते हैं। इस प्रकार इस अवैध धन्धे में संलिप्त अभियुक्तगण अपने व्यक्तिगत लाभ के लिये दूसरे प्रान्त से सस्ते दर पर शराब खरीद कर उ0प्र0 तथा अन्य राज्यों में मॅहगी दर पर बेचकर उ0प्र0 सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।

ये भी देखें : हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस के इंजन समेत कई डिब्बे पटरी से उतरे, 3 कर्मचारियों की मौत

इस संबंध में पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध थाना मारहरा पर *मुअसं- 139/19 धारा 60, 63, आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468, 471 भादंवि पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है,। साथ ही इस अवैध धन्धे में संलिप्त ट्रक मालिक व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

अपर पुलिसअधीक्षक ने बताया कि शराब माफियाओं द्वारा राज्य स्तरीय गेंग चला कर शराब की तस्करी की जा रही थी यह लोग नकली शराब का निर्माण करके तथा अन्य राज्यों से लाकर विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story