TRENDING TAGS :
दर्दनाक: कोरोना की ड्यूटी से लौट रहे आपरेटर को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
प्रभारी निरीक्षक निधौली ने बताया कि पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मार कर फरार हुये वाहन की तलाश प्रारंभ कर दी गयी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
एटा: जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर के समीप आज 22 वर्षीय महिपाल पुत्र सुल्तान सिंह निवासी हंसपुर को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला जिससे महिपाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और अज्ञात वाहन चालक मय वाहन के फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि महिपाल नलकूप विभाग एटा में ट्यूबवेल आपरेटर के पद पर नौकरी करता है।
प्रशासन ने कोरोना महामारी के चलते महिपाल की ड्यूटी एटा फिरोजाबाद जनपद के बॉर्डर पर थाना नारखी पर ड्यूटी लगाई गई थी। बीती शाम महीपाल ड्यूटी करके मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे तभी हिम्मतपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने महिपाल की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महिपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक निधौली ने बताया कि पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मार कर फरार हुये वाहन की तलाश प्रारंभ कर दी गयी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हाईकोर्ट के कोर्ट खोलने के आदेश के बाद एटा में नहीं खुले न्यायालय अधिवक्ता हडताल पर गये।
न्यायालय खुले किंतु कार्य नही हुआ
एटा: हाईकोर्ट द्वारा कोविड-19 के चलते कोर्टों की छुट्टी कर देने के बाद आज पुनः कोर्टों के कामकाज को सशर्त प्रारंभ कर देने के आदेश दिए गए थे। किंतु कोरोना के बढ़ते कहर के चलते अधिवक्ताओं ने आगरा और फिरोजाबाद की स्थिति देखकर एटा में भी हड़ताल करने का निर्णय लिया गया। एटा में हर बार की तरह इस बार भी वादकारियों के प्रति अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी उस समय दिखाई दी ।
ये भी देखें: मजबूर SBI ग्राहक: फिर खाताधारकों को तगड़ा झटका, कैसे बचेंगे पैसे
17 मई लॉक डाउन की अवधि तक पूरी तरह से अधिवक्ता रखेंगे काम काज बंद
जब आगरा और फिरोजाबाद में फैले संक्रमण से वचाव के लिए और एटा में भी दो कोरोना पोजिटिव की मौत और आठ मरीजों के पाॅजिटिव होने से जनपद में भी बढरही संख्या के चलते एटा जनपद में भी 17 मई तक किसी भी प्रकार का न्यायिक काम न करने का निर्णय लिया गया है। शासन व हाईकोर्ट द्वारा 8 मई शुक्रवार को ग्रीन जोन और ओरेंज जोन के जनपदों में अदालती कामकाज हाइकोर्ट के आदेश पर प्रारंभ करने के निर्देश पर एटा जनपद में भी अदालत खोली गई।
तभी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की एक बैठक विजेंद्र पाल सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के मीटिंग हाल में आहूत की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एटा न्यायलय में कई ऐसे मामले भी कोर्ट में विचाराधीन है। जिनमें वादी और प्रति वादी मे पक्षकार रेड जोन के आगरा औऱ फिरोजाबाद जिले के वाशिंदे है।
जिनके तारीख पर आने औऱ कई प्रकार की असुविधा होने के चलते अधिवक्ताओं ने वादीयों की समस्याओें व अपने विचारों से बार पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर वादकारियों के हित को सर्वोच्च बताते हुए कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वी पी सिंह और महासचिव संजय उपाध्याय ने 17 मई तक पूर्ण दिवस अदालती कामकाज न करने के निर्णय की घोषणा की गयी।
ये भी देखें: स्वरोजगार हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
सोशल डिस टेंसिंग के साथ हुई बैठक
आज सोशल डिस टेंसिंग के साथ हुई बैठक में बार के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व अधिवक्ता गण मौजूद थे। आज कोर्ट में काम प्रारंभ करने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल के निर्देश पर सभी कोर्टों की साफ सफाई व कोर्ट परिसर को सैनेटाइज कर सोशल डिस टेंसिंग से न्यायालय में कार्य करने के सभी को निर्देशित किया गया था। न्यायालय तो खुलगये किंतु अधिवक्ताओं के कारण काम नहीं हो सका।