×

कानपुर देहात: डीएम ने की बैठक, कोरोना को लेकर दिए ये आदेश

सीएम योगी के निर्देशन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बीती रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 कोर कमेटी की दैनिक बैठक आयोजित की गई।

Newstrack
Published on: 25 Aug 2020 3:24 PM IST
कानपुर देहात: डीएम ने की बैठक, कोरोना को लेकर दिए ये आदेश
X
कानपुर देहात: डीएम ने की बैठक, कोरोना को लेकर दिए ये आदेश

कानपुर देहात: सीएम योगी के निर्देशन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बीती रात्रि कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 कोर कमेटी की दैनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 के तहत कोरोना बचाव संबंधी किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गयी।

ये भी पढ़ें:ताबड़तोड़ मुठभेड़: गिरफ्तार किये गए आरोपी, एक्शन में आई यूपी पुलिस

कानपुर देहात: डीएम ने की बैठक, कोरोना को लेकर दिए ये आदेश

बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घण्टे के परिणामों की चर्चा की गई, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया 20 परिणाम धनात्मक है तथा एक मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है, एक मरीज के बारे में जानकारी ली जा रही है तथा उसने पता गलत है लिखाया था एफआईआर करायी गयी है तथा 18 मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समस्या बताये जाने पर उसका समाधान भी कराया जाता है

उन्होंने बताया कि होम आईसोलेशन में रखे जाने वाले मरीजों का त्वरित रूप से आरआरटी द्वारा जांच तीन-चार दिन के अन्दर करा ली जाती है। कान्टैक्ट टेस्टिंग 72 घण्टे के अन्दर होने के सापेक्ष 24 घण्टे में ही कर ली जाती है। आईसीसी द्वारा होम आसोलेशन में प्रत्येक व्यक्ति से नोडल अधिकारी द्वारा उसके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में प्रतिदिन जानकारी ली जाती है तथा समस्या बताये जाने पर उसका समाधान भी कराया जाता है तथा कुल 23 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशानुसार प्रतिदिन कम से कम 1500 एंटीजन व 540 आर0टी0पी0सी0आर टेस्ट किये जायें। जिस पर सीएमओ द्वारा बताया गया कि लक्ष्य से ज्यादा सैम्पलिंग हो रही है।

डोर टू डोर सर्विलेंस अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ये निर्देश दिए गए

इसके उपरांत डोर टू डोर सर्विलेंस अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि उक्त ग्रामों के ग्राम प्रधानों से संपर्क कर सर्वे का कार्य सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, साथ ही लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी करें। जनपद की अस्पतालों में पानी की टंकियों में जल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों पर विशेष निगरानी रखी जाए, निजी क्लीनिक पर यदि कोई संदिग्ध मरीज पाया जाता है तो तत्काल उसकी जांच सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही एंबुलेंस व्यवस्था की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ किया जाए।

उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें

जनपद में सेंपलिंग एवं सर्वे के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। अपने स्तर से जहां तक संभव हो सके हर प्रयास करें। नोडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए रखें, साथ ही निर्धारित रोस्टर के अनुसार साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन भी कराते रहें। इसके अतिरिक्त होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों के घर के बाहर लगे पोस्टरों को यदि फाड़ा जाता है या हटाया जाता है तो तत्काल संबंधित के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई जाए।

कानपुर देहात: डीएम ने की बैठक, कोरोना को लेकर दिए ये आदेश

ये भी पढ़ें:झूलेलाल पार्क में लोगों ने धूमधाम से किया गणेश विसर्जन, देखें तस्वीरें

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह आदि सभी एसडीएम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, सीएमओ डा0 राजेश कटियार, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story