TRENDING TAGS :
अयोध्या में कोरोना पर बैठक, जिलाधिकारी ने दिए ये सख्त निर्दश
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से नगर निगम के कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या व उसमें संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग, डिसिन्फेक्शन, सीलिंग आदि विषयों की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम में आधिक संख्या में कोविड- 19 से संक्रमित व्यक्ति सामने आ रहे हैं |
अयोध्या-विकास भवन में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम हेतु संचालित एकीकृत आपदा नियंत्रण केन्द्र में जनपद में कोविड -19 के प्रसार की रोकथाम व बचाव संबधी नियंत्रण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों व कोविड-19 से ग्रसित व्यक्तियों को अस्पतालों में उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं आदि की जानकारी , जिलाधिकारी अनुज कुमार झा नगर आयुक्त मेजर नीरज कुमार शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने लिया।
कैलंडर वारः भिड़े राहुल व जावड़ेकर, एक दूसरे पर कसे तंज
आधिक संख्या में कोविड- 19 से संक्रमित व्यक्ति सामने आ रहे
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त से नगर निगम के कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या व उसमें संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग, डिसिन्फेक्शन, सीलिंग आदि विषयों की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम में आधिक संख्या में कोविड- 19 से संक्रमित व्यक्ति सामने आ रहे हैं | ऐसे में पुराने नियंत्रण क्षेत्र समाप्त हो रहे हैं या नहीं की मानिटरिंग कर ले यदि कोई नियंत्रण क्षेत्र लंबी अवधि तक समाप्त नहीं हुआ है तो उसमें कांटेक्ट ट्रेसिंग, डिसइन्फेक्शन, सीलिंग आदि की समीक्षा कर देख ले कि कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई जिससे वहां पर संक्रमित व्यक्ति आते रहे हैं।
नगर आयुक्त को निर्देशित किया
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नियंत्रण क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम हेतु जारी दिशा -निर्देशों का अक्षर शरू अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नियंत्रण क्षेत्रों में किये जा रहे डिसइन्फेक्शन, सीलिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, सैम्पलिंग आदि कार्यों की नियमित समीक्षा करने हेतु नगर आयुक्त को निर्देशित किया। उन्होंने नगर आयुक्त को अगले शनिवार व रविवार को विशेष संचारी रोग अभियान के अंतर्गत किए जाने वाले स्वच्छता संबंधी कार्यों की वार्ड वार व स्पॉटवार कार्य योजना अभी से तैयार करने के निर्देश दिए।
मौत के भय की समाप्ति या व्यवस्था के प्रति तिरस्कार
जिलाधिकारी ने कही ये बात
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, अस्पतालों में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने, समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा कोरेन्टीन में लोगों के बारे भी जानकारी ली गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के साथ - साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों व अन्य निकायों में भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए व्यक्तियों के कांटेक्ट सर्वे की स्थित व पॉजिटिव व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आए लोगों सैम्पलिंग कार्यों की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए लोगों के सर्वे का कार्य तीव्र गति से किया जाए तथा उसके सीधे संपर्क में आए लोगों की भी यथाशीघ्र कोरोना जांच कराई जाए व उसे कोरेन्टीन किया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 घनश्याम सिहं ने बताया कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण कायम करने हेतु नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत/ब्लाॅक के सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो से सम्बन्धित ग्रामों/मोहल्लों में अभियान से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियाॅ सम्पन्न करायी गयी।
अशुभ मुहूर्तः काशी के साधु-संत की आवाज, राम मंदिर भूमि पूूजन पर विवाद
जनजागरूकता का कार्य सम्पन्न कराया गया
नगर निगम अयोध्या के अन्तर्गत वार्ड रेलवे कालोनी,नाका हनुमानगढी,एवं स्वर्गद्वार में नगर निगम , जिला मलेरिया अधिकारी, एवं फाइलेरिया नियंत्रण इकाई अयोध्या की संयुक्त टीम द्वारा सा्रेतविनष्टीकरण, लार्वारोधी कार्य तथा जनजागरूकता का कार्य सम्पन्न कराया गया।
नगर पालिका परिषद रूदौली के वार्ड मालिकजादा बीकापुर नगर पंचायत के वार्ड-तेदुआमाफी प्रथम (सूबेदार का पुरवा) गोसाईगंज नगर पंचायत के वार्ड-तेलियागढ दक्षिणी,कटरा दक्षिणी भदरसा नगर पंचायत के वार्ड-बाबू साव का पुरवा आदि सम्बन्धित उपर्युक्त नगर पंचायत के वाडों में जनजागरूकता, सा्रेतविनष्टीकरण, कचरा निस्तारण एवं लार्वा रोधी का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराया गया, एवं उक्त नगर निगम एवं नगर पंचायत के क्षेत्र में शाम को फागिग कार्य भी कराया जायेगा।
इन जगहों की कार्यवाही की
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत आने वाले सभी विभागों की संयुक्त टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र/ब्लाॅक मसौधा के ग्राम-मिर्जापुर माफी, मिल्कीपुर के ग्राम-सेवरा रूदौली के ग्राम-रहीमगंज, सोहावल के ग्राम-सुरवारी अमानीगंज के ग्राम गोरौली मयाबाजार के ग्राम-काजीपुरमाझा, तारून के ग्राम-भवानीपुर, मवई के ग्राम-सुनबा, हैरिग्टनगंज के ग्राम निमडी, बीकापुर के ग्राम-बछरामपुर, पूराबाजार के ग्राम-कुसमाहा आदि में समस्त आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी।
रिपोर्टर - नाथ बख्श सिंह, अयोध्या
ममता का चुनावी वादा: गरीबों के लिए किया ये बड़ा एलान, BJP-मोदी सरकार को कोसा
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।