×

जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी को जब उठानी पड़ी शर्मिंदगी

हाई कोर्ट में शनिवार को म्यूजियम भवन का शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है।जिसमे सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक भूषण व न्यायमूर्ति विनीत शरण सहित हाई कोर्ट के सभी न्यायमूर्ति, अधिकारीगण व अधिवक्ता शामिल है। पैंट शर्ट पहन कर कार्यक्रम में पहुचे डी एम गोस्वामी को वापस कर दिया गया और उन्हें तभी कार्यक्रम में शामिल होने दिया गया जब वे ड्रेस कोड के अनुसार टाई - कोट पैंट में दुबारा आये।

SK Gautam
Published on: 3 April 2023 11:02 PM GMT
जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी को जब उठानी पड़ी शर्मिंदगी
X

प्रयागराज: सही परिधान न पहनना डी एम प्रयागराज को महंगा पड़ा।भानुचन्द्र गोस्वामी हाई कोर्ट में भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में कैजुअल ड्रेस में गये थे।उन्हें ऑफिशियल पहनावे में आने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी के पहनावे को ड्रेस कोड के विपरीत होने के कारण जजो ने आपत्ति की। उन्हें सही ड्रेस पहनकर वापस आना पड़ा।

हाई कोर्ट में शनिवार को म्यूजियम भवन का शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है।जिसमे सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक भूषण व न्यायमूर्ति विनीत शरण सहित हाई कोर्ट के सभी न्यायमूर्ति, अधिकारीगण व अधिवक्ता शामिल है। पैंट शर्ट पहन कर कार्यक्रम में पहुचे डी एम गोस्वामी को वापस कर दिया गया और उन्हें तभी कार्यक्रम में शामिल होने दिया गया जब वे ड्रेस कोड के अनुसार टाई - कोट पैंट में दुबारा आये।

ये भी देखें : गणेश पंडाल पर हड़कंप! दरोगा ने खोली लावारिस अटैची, फिर हुआ ये….

हाई कोर्ट म्यूजियम भवन का शिलान्यास, सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्तियों ने रखी आधार शिला

इलाहाबाद हाईकोर्ट के ड्रमंड रोड स्थित गेस्ट हाउस के बगल मेंश्री साईं मंदिर के पीछे कांफ्रेंस हाल व् म्यूजियम भवन की आधार शिला रखी गई। 45 करोड़ की लागत से होने वाले भवन का निर्माण उ प्र जल निगम की निर्माण इकाई करेगी उसे निर्माण पूरा करने का 6 माह का लक्ष्य दिया गया है।

भवन का शिलान्यास सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति अशोक भूषण व् न्यायमूर्ति विनीत शरण द्वारा किया गया।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति द्वय के साथ मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने भवन शिलापट का अनावरण किया।इस कार्यक्रम में पूर्व न्यायमूर्तियों सहित सभी न्यायमूर्तिगण ,बार एसोसियेशन के प्रतिनिधि,राज्य विधिअधिकारिगण ,स्थानीय प्रशासन , न्यायालय एवं जल निगम के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी देखें : सीएम योगी की सभा में भगदड़ से युवक की मौत का सच आया सामने!

भवन निर्माण पूरा होने के बाद हाई कोर्ट परिसर में स्थित म्यूजियम नव निर्मित भवन में शिफ्ट हो जायेगा और हाई कोर्ट की विरासत जानने समझने में आम लोगो को आसानी होगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story