×

खेल-खेल में दर्दनाक मौत: कार में लॉक हो गए बच्चे, दम घुटने के बाद हुआ ऐसा

काफी देर तक जब बच्चों का पता नहीं चला, तब परिजन तलाश करते हुए कार तक पहुंचे। देखा कि बच्चे कार में बेहोश पड़े हैं, जैसे-तैसे कार खोलकर बच्चों को जब तक बाहर निकाला। तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, बाक़ी दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

SK Gautam
Published on: 15 Jun 2020 8:16 PM IST
खेल-खेल में दर्दनाक मौत: कार में लॉक हो गए बच्चे, दम घुटने के बाद हुआ ऐसा
X

मुरादाबाद: अभिभावकों की लापरवाही के कारण 4 मासूम बच्चे खेलते-खेलते कार में लॉक हो गए। जब तक किसी की नजर कार में बंद बच्चों पर पड़ती दम घुटने से 2 बच्चों की कार में ही मौत हो गई और 2 बच्चों को गंभीर हालत में बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बच्चों ने कार का दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया

यह घटना है मूंढापांडे थाना क्षेत्र के वीरपुर की जहां बब्बन की कार घर के बाहर खड़ी थी। सुबह 8 बजे बब्बन के भाई और बहन के बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए और कार का दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया। कार में जितनी ऑक्सीजन थी, तब तक बच्चे खेलते रहे। उसके बाद कार में ऑक्सीजन खत्म होने से बच्चे बेहोश हो गए, जिसमें बब्बन का भाई नासिर का 5 साल का बेटा अल्ताफ और साद की कार में ही दम घुटने से मौत हो गई। वहीं बब्बन की बहन के दोनों बच्चे कार में ही तड़पने लगे।

ये भी देखें: शर्मनाक: जमीन पर घंटों तड़पता रहा मरीज, कुर्सी पर बैठ देखता रहा डाॅक्टर

काफी देर तक जब बच्चों का पता नहीं चला, तब परिजन तलाश करते हुए कार तक पहुंचे। देखा कि बच्चे कार में बेहोश पड़े हैं, जैसे-तैसे कार खोलकर बच्चों को जब तक बाहर निकाला। तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, बाक़ी दो बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खाना खाने के लिए जब बच्चों ढूंढा गया

परिवार के सदस्य आदिल ने बताया कि सुबह की घटना है। सुबह करीब 8 बजे बच्चे कार में खेलते-खेलते चले गए और अंदर से लॉक कर लिया। जब उन्हें खाने के लिए हमने खोजना शुरू किया तो नहीं मिले। इसके बाद देखा तो चारों बच्चे कार में बेहोश पड़े थे। जब तक हम कार खोलकर उन्हें निकालते दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, वहीं दो बच्चों को बेसुध हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी देखें: ALERT: देश पर आने वाला है बड़ा संकट, कोरोना से ज्यादा खतरनाक है ये



SK Gautam

SK Gautam

Next Story