TRENDING TAGS :
बुरे फंसे सपा नेता: तीन दर्जन समर्थकों के साथ एफआईआर दर्ज, ये है पूरा मामला
समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी हसन कैराना कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उनके साथ तीन दर्जन से अधिक लोग बताया जा रहा थे। फिर इसी दौरान विधायक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा से उलझ गए।
शामली: सपा विधायक नाहिद हसन द्वारा अपने तीन दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ कोतवाली में घुसकर जोर जोर से बोल कर थाना कैराना का राजकीय कार्य बाधित किया व सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करना व जनपद में लागू निषेधाज्ञा का उल्लघन करने पर कोतवाली पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में किया अभियोग पंजीकृत।
विधायक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा से उलझ गए
समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी हसन कैराना कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उनके साथ तीन दर्जन से अधिक लोग बताया जा रहा थे। फिर इसी दौरान विधायक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा से उलझ गए। उनमें तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर हंगामे की स्थिति बन गई। मामला तूल पकड़ता देख सीओ जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे कर मामला शांत कराया था।
वहीं देर सायं कोतवाली में नोक झोंक मामले के बाद सपा विधायक नाहिद हसन ने मोहल्ला आलदरम्यान स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा हमारे कैराना थाने में एक नया चलन चला दिया है। यहां तैनात इंस्पेक्टर बहुचर्चित हैं और उनके बहुत किस्से हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में लूटखोरी की दुकान चल रही हैं।
ये भी देखें: निकिता मर्डर केस: आरके श्रीवास्तव बोले- मैं दुखी हूं, दोषियो को जल्द मिले सजा
पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी की बात है कि यहां कोई भी पीड़ित दरख्वास्त लेकर जाता है, उसे बैठाकर जेल भेज देते हैं। पीड़ित फरियाद लेकर इंसाफ के लिए कहां जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पहले भी जेल गए हैं। अब आगामी दो नवंबर को पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और गिरफ्तारी दी जाएगी इसका ऐलान किया था।
अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास
कोतवाली पुलिस ने एसपी शामली के निर्देश पर रात्रि दो बजे कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक जय सिंह नागर की ओर से विधायक कैराना नाहिद हसन व उनके साथ कोतवाली में पहुंचे 30-40 समर्थकों द्वारा पुलिस पर अनर्गल आरोप लगाते हुए जोर-जोर से बोलने व विधायक द्वारा कोतवाली में विवेचना सम्बन्धी कार्य में बाधा डालने एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा से उतेज्जित होकर बोलने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करते हुए जनपद में लागू निषेधाज्ञा का उल्लघन करते हुए और अधिक उत्तेजित होकर थाना कैराना पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाने का प्रयास किया।
ये भी देखें: मायावती-भाजपा प्रेम: फैसला हो सकता है आत्मघाती, साथ चुनाव लड़ने का संकेत
जिससे थाना कैराना का राजकीय कार्य बाधित हुआ था। किला गेट चोकी प्रभारी जय सिंह नागर ने अपनी ओर से कोतवाली में विधायक एवं उनके साथ आये तीन दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध किए गए अपराध पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया।
रिपोर्ट- पंकज प्रजापति, शामली
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें